कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान अनूप भारद्वाज ने किया मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद

मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए अनूप भारद्वाज, ओम भारद्वाज, अनिल सहोत्रा और श्याम सुंदर
चंडीगढ़, 27-3-2023 (क.क.प.) – कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान श्री अनूप भारद्वाज के नेतृत्व में सोसायटी के सदस्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर को उनके आवास पर मिले और 48 वें महायज्ञ, जागरण एवं भण्डारे में मुख्य अतिथी बनने पर धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार देवी नगर मंदिर और कश्यप समाज के विकास के लिए हर तरह सहयोग करती रहेगी।
इससे पहले सुबह अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन एवं वैद्य सभा चंडीगढ़ की ओर से आयोजित 3 दिवसीय आयुर्वेद पर्व 2023 में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथी के तौर पर शामिल हुए और सम्मेलन का उद्धघाटन किया। इस सम्मेलन में आल हरियाणा ड्रगस मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन के प्रधान अनूप भारद्वाज, नार्थ इंडिया लाइफ सांइसिका प्रा. लि. के. सी.एम.डी ओम भारद्वाज शामिल हुए और मुख्यमंत्री से भेंट की।
इसके बाद कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी की ओर से मुख्य संरक्षक ओम भारद्वाज, प्रधान अनूप भारद्वाज, महासचिव अनिल सहोत्रा, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर जोग ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंट किया।
