You are currently viewing The Chandigarh kashyap Rajput Sabha celebrate maharishi kashyap jayanti at kashyap bhawan chandigarh

The Chandigarh kashyap Rajput Sabha celebrate maharishi kashyap jayanti at kashyap bhawan chandigarh

चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा ने कश्यप भवन में मनाई महर्षि कश्यप जयन्ती

गरीब और विधवा औरतों को सिलाई मशीनें व बच्चों को किताबें बांटी गई

महर्षि कश्यप जयन्ती के अवसर पर चंडीगढ़ कश्यप सभा के सदस्य

चंडीगढ़, 12-5-2024 (क.क.प.) – सृष्टि रचयिता महर्षि कश्यप जी की जयन्ती महर्षि कश्यप भवन सैक्टर 37 चंडीगढ़ में बहुत ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। द चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा (रजि.) की ओर से चेयरमैन कुलवंत सिंह की अध्यक्षता में महर्षि कश्यप जयन्ती सभा के सदस्यों की ओर से मनाई गई। इस अवसर पर सबसे पहले महर्षि कश्यप जी की पूजा-अर्चना की गई। जनरल सेके्रटरी विनोद कुमार बिट्टू ने आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा की तरफ से किए जाने वाले समाज सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी।
सभा की ओर से इस शुभ अवसर पर गरीब महिलाओं और विधवा औरतों को सिलाई मशीनें दी गई ताकि वे सिलाई करके अपने परिवार को आर्थिक मदद कर सकें। इसके अलावा गरीब बच्चों को स्कूल की किताबें दी गई और एक जरूरतमंद महिला को साइकिल भी दी गई। सभा की ओर से दानी सज्जनों को भी सम्मानित किया गया। स. कुलवंत सिंह के चेयरमैन बनने के बाद सभा की ओर से यह पहला कार्यक्रम करवाया गया है। इस अवसर पर चाय और लंगर की भी अच्छी व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर चेयरमैन कुलवंत सिंह, विनोद कुमार बिट्टू, भूपिन्द्र सिंह, त्रिलोक कुमार, जीत सिंह गाडे, हीरा लाल, नरिन्द्र सिंह, कृष्ण कुमार, एल.डी. कश्यप, रजिन्द्र कुमार, पूर्व चेयरमैन एन.आर.मेहरा, प्रिंस मेहरा, जोगा सिंह, पिशोरी लाल, मैनेजर सुखविन्द्र सिंह और अन्य सदस्य मौजूद थे। आखिर में इस सफल आयोजन के लिए चेयरमैन कुलवंत सिंह ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।

जरूरतमंद महिला को साइकिल देते हुए सभा के सदस्य

बच्चों को किताबें देते हुए सभा के सदस्य

गरीब और विधवा औरतों को सिलाई मशीनें बांटते हुए सभा के सदस्य

Leave a Reply