You are currently viewing Kulwant Singh Becomes 2nd Time Chairman of The Chandigarh Kashyap Rajput Sabha

Kulwant Singh Becomes 2nd Time Chairman of The Chandigarh Kashyap Rajput Sabha

कुलवंत सिंह दोबारा सर्वसम्मति से चुने गए चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा के नए चेयरमैन

दोबारा चेयरमैन चुने जाने पर सभा के सदस्यों के साथ कुलवंत सिंह

चंडीगढ़, 14-7-2024 (क.क.प.) – द चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा के सदस्यों की एक अहम मीटिंग महर्षि कश्यप भवन में हुई। इस मीटिंग में द चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा के चेयरमैन पद के लिए वर्ष 2024-25 के लिए स. कुलवंत सिंह मुल्ले को सर्वसम्मति से दोबारा नया चेयरमैन चुन लिया गया। सैक्टर 37 सी में स्थित महर्षि कश्यप भवन में सभा के आजीवन सदस्यों और प्राथमिक सदस्यों ने सर्वसम्मति से कुलवंत सिंह को सभा का दोबारा चेयरमैन चुना। सभी सदस्यों ने हाथ खड़ा करके कुलवंत सिंह के नाम पर सहमति प्रकट की और उन्हें चेयरमैन चुने जाने पर बधाई दी। सभा के सदस्यों ने फूलों की माला पहना कर कुलवंत सिंह का स्वागत किया।
स. कुलवंत सिंह ने सभा का चेयरमैन चुने जाने पर कहा कि वह पहले भी सभा को सहयोग करते रहे हैं और अब सभा ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है और दोबारा उन पर विश्वास जताया है वह उसे पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभाएंगे। सभा के सभी सदस्यों ने कुलवंत सिंह को बधाई दी। सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी चुनने के लिए सारे हक चेयरमैन कुलवंत सिंह को दिए।
इस अवसर पर विनोद कुमार बिट्टू, अशोक कुमार, त्रिलोक कुमार, कृष्ण कुमार, भूपिन्द्र सिंह, हीरा लाल, नरिन्द्र सिंह, जीत सिंह गाडे, अशोक कुमार, एस.के बिट्टा, ओम प्रकाश, रजिन्द्र कुमार, किशोरी लाल, प्रिंस मेहरा, प्रेम सिंह प्रेमी आदि सदस्य मौजूद थे। सभी ने एकमत से कहा कि कुलवंत सिंह के नेतृत्व में सभा अच्छा काम कर रही है और आगे भी उनकी लीडरशिप में सभा के सदस्य समाज की बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगे। सभी सदस्यों ने कार्यकारिणी सदस्य चुनने के लिए सभी अधिकार कुलवंत सिंह चेयरमैन को दिए। कुलवंत सिंह ने सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह सभा की बेहतरी के लिए हमेशा अपना योगदान देते रहेंगे।
स. कुलवंत सिंह मुल्ले को द चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा का दूसरी बार चेयरमैन चुने जाने पर कश्यप क्रांति पत्रिका व कश्यप राजूपत वैबसाइट टीम की ओर से बहुत बहुत हार्दिक बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह सभा नए चेयरमैन के नेतृत्व में और भी ज्यादा तरक्की करेगी।

Leave a Reply