विधानसभा चुनाव में कश्यप समाज को मिलनी चाहिए 5 सीटें - आर.डी. कल्याण
मुख्य मेहमान डा. रविन्द्र नारायण बेहरा का स्वागत करते हुए समाज के प्रतिनिधी
पानीपत, 4-8-2024 (क.क.प.) – हरियाणा की जी टी बेल्ट में कश्यप समाज 25 विधानसभा सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाता है, लेकिन इस समाज को इनका बनता हक नहीं मिल रहा है। हमारे कश्यप समाज को पहले की तरह अब अनदेखा नहीं किया जा सकता है और इन्हें इनका बनता राजनीतिक हक मिलना चाहिए। हमारे कश्यप समाज को आने वाले विधानसभा चुनावों में 5 सीटें मिलनी चाहिए। इन बातों को अखिल भारतीय कश्यप महासंघ (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष आर.डी. कल्याण ने उड़ीसा के भाजपा सांसद डा. रविन्द्र नारायण बेहरा के समक्ष रखा। घरौंडा के अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित राज्य स्तरीय कश्यप समाज प्रतिनिधी सम्मेलन में समाज की ओर से विधानसभा चुनावों में 5 सीटें देने की यह मांग उठाई गई।
कश्यप समाज प्रतिनिधी सम्मेलन में उड़ीसा से भाजपा सांसद डा. रविन्द्र नारायण बेहरा मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। हरियाणा से अखिल भारतीय कश्यप महासंघ के अध्यक्ष आर.डी. कल्याण, कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप भारद्वाज ने मुख्य मेहमान का पगड़ी पहना कर स्वागत किया। अनूप भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में जहां कश्यप समाज की बाहुल्य वोट बैंक है वहां कश्यप समाज के प्रतिनिधी को ही सीट मिलनी चाहिए। सम्मेलन में मौजूद सभी साथियों ने इन बातों का समर्थन किया और कश्यप समाज को उसका बनता हक देने के लिए आवाज बुलंद की। मुख्य मेहमान डा. रविन्द्र नारायण बेहरा ने कहा कि कश्यप समाज को उनकी जनसंख्या के अनुसार सरकार में हिस्सा और राजनीति में भागीदारी मिलनी चाहिए। इस सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से समाज के सरपंच, एम.सी., जिला समिती सदस्य और समाज के प्रतिनिधी शामिल हुए। इस अवसर पर कश्यप राजपूत सभा धर्मशाला कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष राजबीर कश्यप, जिला परिषद सदस्य विनोद कश्यप, सरपंच रंजीत कश्यप, सरपंच प्रतिनिधी तुलसी कश्यप, प्रदीप कश्यप, अशोक कश्यप, महावीर चंदौली, जयचंद, राजेन्द्र कश्यप, नत्थू राम, पाला, संजीव कश्यप इत्यादि मौजूद थे।