You are currently viewing Kashyap Rajput Community Jalandhar Unites Together on Single Platform to Get Social & Political Rights

Kashyap Rajput Community Jalandhar Unites Together on Single Platform to Get Social & Political Rights

कश्यप समाज के राजनीतिक और समाजिक मुद्दों पर हुआ विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों का विचार-विमर्श

मीटिंग में शामिल विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधी

जालन्धर, 22-4-2024 (गुरिन्द्र कश्यप) – कश्यप समाज के राजनीतिक और समाजिक हालातों की समस्याओं को लेकर एक अहम मीटिंग जालन्धर में कश्यप क्रांति पत्रिका के दफ्तर में हुई। इस मीटिंग में जालन्धर में कश्यप समाज की काम करने वाली विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्षों और वरिष्ठ सदस्यों ने हिस्सा लिया और अपने विचार सांझा किए। सभी सदस्यों की एक राय थी कि हम सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए काम तो करते हैं, उन्हें वोट देते हैं लेकिन हमारे समाज को कोई भी राजनीतिक पार्टी अहमियत नहीं देती है और न ही हमें एम.एल.ए. या एम.सी. के चुनाव में टिकट देती है। वह हमें सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। दूसरा हमें अपने ही समाज में एक दूसरे के विरोध का सामना करना पड़ता है। हमें सारी संस्थाओं को साथ लेकर जालन्धर में कश्यप समाज का कोई एक समान एजेंडा बनाना चाहिए जिससे कि समाज का राजनीतिक और समाजिक विकास हो सके। हमें जालन्धर में महर्षि कश्यप जी, बाबा मोती राम मेहरा और भाई हिम्मत सिंह का एक सांझा स्थान बनाना चाहिए जिसके लिए हमें सरकार से हमारे समाज को जमीन देने या उसे बनाने के लिए ग्रांट देने की बात करनी चाहिए। सिख इतिहास में बाबा मोती राम मेहरा की शहादत और खालसा पंथ की स्थापना के समय पांच प्यारों में से एक भाई हिम्मत सिंह का विशेष स्थान है, लेकिन फिर भी हमारे समाज को उसके बनते हक नहीं मिल रहे हैं। अब हमें सारे साथियों को मिलकर इसके बारे में गंभीर रूप से विचार करना चाहिए।
आज की मीटिंग में कश्यप राजपूत दोआबा सभा के चेयरमैन सुरिन्द्र कश्यप, कश्यप राजपूत महासभा जालन्धर के चेयरमैन परमजीत सिंह ठेकेदार, सेक्रेटरी बलबीर कश्यप, प्रकाश सिंह, अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप कहार निषाद भोई समन्वय समिती जालन्धर के अध्यक्ष राज कुमार कश्यप, कश्यप राजपूत सभा जालन्धर के प्रधान दर्शन सिंह मन्नी, जनरल सेक्रेटरी राकेश कश्यप, कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन के जनरल सेके्रटरी नरेन्द्र कश्यप, एडवोकेट मुनीश बल उपस्थित थे। सभी ने समाज के विकास के लिए आपसी मतभेद छोडक़र एकजुट होने के लिए सहमति जताई। मीटिंग में शामिल सभी साथियों ने जल्दी ही एक और मीटिंग करने के लिए समय निश्चित किया जिसमें समाज के बाकी सदस्यों को भी बुलाया जाएगा और जालन्धर में कश्यप समाज के विकास के लिए एजेंडा तय किया जाएगा।

Leave a Reply