देवी नगर अंबाला के 48वें वार्षिक मेले में मुख्यातिथी बने हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर
कश्यप समाज का असली नाम पुरुषार्थी समाज है - मनोहर लाल खट्टर
मंच से संबोधित करते हुए ओम भारद्वाज
अंबाला, 11 मार्च 2023 (नरेन्द्र कश्यप)- कश्यप समाज को चाहे कोई कश्यप राजपूत बुलाए, चाहे कोई बैकवर्ड के नाम से बुलाए, लेकिन वास्तव में कश्यप समाज एक पुरुषार्थी समाज है। आज मैं देवी नगर प्रांगण में इस समाज को एक नया नाम देता हूं – पुरुषार्थी समाज। यह शब्द हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर ने देवी नगर में आयोजित 48वें वार्षिक महायज्ञ, जागरण व भंडारा में शामिल होकर कही। आजादी के 70 सालों के बाद यह पहला अवसर था जब कोई मुख्यमंत्री कश्यप समाज के इस वार्षिक जागरण एवं भंडारे में शामिल हुआ। कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी (रजि.) अंबाला शहर की ओर से हर साल की तरह इस साल भी देवी नगर प्रांगण में 48वां वार्षिक जागरण एवं भंडारा आयोजित किया गया। सोसायटी के प्रधान अनूप भारद्वाज की अध्यक्षता में इस साल का मेला बहुत ही श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। इस साल पहली बार अनूप भारद्वाज और सोसायटी के संरक्षक ओम भारद्वाज के प्रयासों से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर वार्षिक मेले में मुख्य अतिथी के तौर पर शामिल हुए। लगातार तीन दिनों तक अनूप भारद्वाज और उनकी टीम के सदस्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मुख्यमंत्री के स्वागत और कार्यक्रम की तैयारी करते रहे।
11 मार्च 2023 को सुबह 9 बजे कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी के सदस्यों ने मिलकर हवन यज्ञ किया और सर्व समाज के कल्याण की प्रार्थना की। सुबह 10 बजे से विभिन्न इलाकों से संगत का आना शुरु हो गया। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और देश के अन्य राज्यों से संगत लगातार अपने कुल देवता के दरबार में माथा टेकने के लिए आ रही थी।
मां के जागरण के सजा हुआ सुंदर पंडाल
43 वंशों के मंदिर – 3 एकड़ में फैले देवी नगर प्रांगण में कश्यप समाज के 43 वंशों के कुल देवता के मंदिर बने हुए हैं। यहां पर भगोत्रा वंश, सोच वंश, बजलोत्रा वंश, सुखजंगा वंश, कैले वंश, दरागड़ी वंश, भुट्ट वंश, सलारिया वंश, हातड़ वंश, लुंज वंश, गादड़ी वंश, रतड़ा वंश, जोग वंश, वंश वंश, सनहोत्रा वंश, नकप वंश, खमनोत्रा वंश, फमटी वंश, बेड़ा वंश, मुल्ले वंश, पथियाला वंश, ढोंकली वंश, मुक्कीमार वंश, मल्होत्रा वंश, लम्ब वंश, बचपुरिया वंश, बहाल वंश, बहिए वंश, मोच वंश, जलन्द्रा वंश, अल्हड़ वंश, करगेड़ा वंश, बागल वंश, गुम्बल वंश, भीके वंश, ढींग वंश, मन्नी वंश, बमोत्रा वंश, ठांगरी वंश, कबोत्रा वंश, बरकी वंश, खिस्कू वंश, चमरोत्रा वंश के कुल देवता के मंदिर बने हुए हैं, जहां लोग अपने कुल देवता के आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं। सभी वंश के मंदिरों को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था। बहुत से मंदिर बहुत सुन्दर बने हुए हैं जबकि कई मंदिरों का अभी निर्माण कार्य चल रहा है।
सनहोत्रा वंश मंदिर में अशोक सनहोत्रा व साथी
भण्डारा – देवी नगर प्रांगण में मार्च महीने में लगने वाले में लाखों की गिनती में श्रद्धालु पहुंचते हैं। सोसायटी की ओर से आने वाली संगत के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता है। 11 मार्च 2023 को दोपहर और रात को लगातार भण्डारा चलता रहा। इतने विशाल भण्डारे को संगत को सही ढंग से वितरण करने के लिए श्रीमति किरण बाला मुबारकपुर की टीम और युवा जोग सेवादल नरिन्द्र जोग के नेतृत्व में बहुत ही समझदारी और सेवा भावना से सेवा करते हैं। इनकी टीमें महिलाओं और पुरुषों की अलग अलग लाइन लगाकर संगत को भण्डारा खिलाते हैं। अगले दिन भी सुबह और दोपहर को यह पूरे तन-मन से संगत की सेवा करते हैं। इसके अतिरिक्त बहुत से वंशों की ओर से भी लंगर लगाए जाते हैं और बहुत से लोग अपनी तरफ से भी अलग अलग आइटमों का लंगर लगाते हैं। इस बार महिला और पुरुषों की टीम एक ही रंग की ड्रैस में बहुत अच्छे लग रहे थे।
लंगर में सेवा करते हुए किरण बाला और प्रिथी पाल सोच
लंगर के लिए सेवा करने वाला नारी शक्ति दल
लंगर वितरित करते हुए युवा जोग सेवा दल के सदस्य
मुख्यमंत्री का स्वागत और सम्मान – 11 मार्च 2023 को रात 8.30 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर देवी नगर प्रांगण में पहुंचे। यहां पहुंचने पर प्रधान अनूप भारद्वाज और उनकी टीम ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मंच संचालन सोसायटी के कैशियर श्याम सुंदर ने बहुत ही अच्छे ढंग से किया। संस्था की ओर से ओम भारद्वाज, ओम मेहरा, अनिल सहोत्रा, अशोक सनहोत्रा, नरेश कुमार, अश्विनी कुमार आदि सदस्यों ने फूल माला पहना कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इनके अतिरिक्त अंबाला के विधायक असीम गोयल, सांसद रतन लाल कटारिया, विधायक राम कुमार कश्यप और यमुनानगर के मेयर मदन चौहान भी विशेष रूप से शामिल हुए और संगत को संबोधित किया। विधायक असीम गोयल ने सरकार की ओर से पहले ही यहां पर 92 लाख रुपए की ग्रांट देकर बहुत से कार्य करवाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हमेशा कश्यप समाज के साथ है और उनकी सरकार की ओर से विभिन्न कश्यप धर्मशालाओं के लिए 25 लाख रुपए दिए गए हैं। इस अवसर पर उन्होंने यहां देवी नगर में बनने वाले यात्री निवास का शिलान्यास भी किया। संस्था के संरक्षक ओम भारद्वाज ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के अंगद हैं और जहां एक बार उन्होंने पैर जमा दिया, फिर वह हिलेंगे नहीं। संस्था के अध्यक्ष अनूप भारद्वाज ने कहा कि वह पूरे समाज की ओर से मुख्यमंत्री जी का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि इस जगह को बने हुए 70 साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन यह पहला अवसर है जब राज्य के मुख्यमंत्री यहां पधारे हैं। 70 साल के इंतजार के बाद कोई राजा अपनी प्रजा से मिलने के लिए यहां पहुंचा है।
मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
जागरण – 2023 के मेले के दौरान होने वाले जागरण के लिए महामाई की पावन ज्योति मुबारकपुर वाले अमरजीत (कालू) और उनकी टीम मां ज्वाला जी से लेकर आई। देवी नगर प्रांगण में पहुंचने पर सोसायटी के सदस्यों और संगत ने ढोल और बैंड बाजे के साथ मां की ज्योति का स्वागत किया। खुशी से सभी नाचते हुए मां की पावन ज्योति लेकर मां के दरबार में पहुंचे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मां की ज्योति प्रज्जवलित कर आशीर्वाद लिया। इनके साथ सोसायटी के संरक्षक ओम भारद्वाज और बाकी साथियों ने भी मां का आशीर्वाद लिया। इसके बाद मशहूर भजन गायक हरबन्स लाल बंसी और उनके बेटे आशीष बंसी ने मां का गुणगान किया और अपनी भेंटों से सबका दिल मोह लिया। सारी रात जागरण के दौरान पंडाल संगत से भरा रहा और लोग मां की भेंटों के साथ झूमते रहे।
महामाई की ज्योति का स्वागत करते हुए अनूप भारद्वाज व टीम
जागरण की पूजा करते हुए ओम भारद्वाज व नरेन्द्र कश्यप
महामाई के जागरण में विशाल जन समूह
सफल आयोजन – कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी (रजि.) और आल इंडिया कश्यप राजपूत सभा हरियाणा की ओर से 48वें वार्षिक महायज्ञ, जागरण एवं भण्डारे का सफल आयोजन किया गया। कमेटी के सभी सदस्यों ने अपनी अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए इस साल सफलतापूर्वक मेले का आयोजन किया। अनाउंसमैंट काउंटर पर कस्तूरी लाल, रोशन लाल रतड़ा, बलदेव राज आदि अपनी डयूटी निभाते रहे। प्रधान अनूप भारद्वाज, संरक्षक ओम भारद्वाज, चेयरमैन ओम मेहरा, महासचिव अनिल सहोत्रा, कैशियर श्याम सुंदर, मुख्य सलाहकार शमशेर सिंह करनाल, उप प्रधान नरेश कुमार, गुरमीत टाक, राज कुमार फौजी, सोम प्रकाश, प्रिथी पाल सोच, नवनीत कुमार, जुगल किशोर, देवेन्द्र कुमार, अनील नकप, स्त्री विंग की प्रधान श्रीमति शक्ति देवी और बाकी सदस्यों ने पूरी जिम्मेवारी से अपनी सेवा निभाते हुए मेले को सफल बनाया।