फमटी वंश के कुल देवी की मूर्ति स्थापना
ओम भारद्वाज के संरक्षण में हुई फमटी वंश के मंदिर में कुल देवी की मूर्ति स्थापना
अम्बाला, 22-11-2022 (नरेन्द्र कश्यप) – अपने पूर्वजों और कुल देवता की पूजा करना और उनका दिन मनाना हम सभी का कर्तव्य है। इसके लिए इनके स्थान पर जा कर इनका दिन मनाना चाहिए और यथाशक्ति इनकी सेवा करनी चाहिए। पिछले साल 25 नवंबर 2021 को श्री ओम भारद्वाज व उनके परिवार की ओर से अंबाला के देवी नगर प्रांगण में फमटी वंश के मंदिर की स्थापना की गई थी। इसी दिन को याद करते हुए ओम भारद्वाज ने इस साल 25 नवंबर को 2022 को फमटी वंश के कुल देवी की मूर्तियां स्थापित करवाई। पंडितों और कुल पुरोहितों ने मिलकर पूजा पाठ करके विधिवत ढंग से फमटी वंश के कुल देवी की मूर्तियां स्थापित की। सुबह 6 बजे से ही पूजा पाठ का कार्यक्रम शुरु हो गया था। ओम भारद्वाज अपनी अर्धांगनी श्रीमति राज भारद्वाज और बहु रिषम के साथ इस पूजा में शामिल हुए। इसके अतिरिक्त इनके भाई अपने परिवार के साथ और जालन्धर व लुधियाना से कुछ परिवार मूर्ति स्थापना के शुभ अवसर पर शामिल हुए। मूर्ति स्थापना के उपरंत हवन यज्ञ किया गया और सभी ने मिल कर अपनी कुल देवी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद सभी ने लंगर का प्रशाद ग्रहण किया।
इस शुभ अवसर पर कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी के सचिव अश्वनी कुमार, सोम प्रकाश, नरेश कुमार सोनू, जुगल किशोर, नरेन्द्र कश्यप के अलावा फमटी वंश के परिवार शामिल हुए।