विश्व प्रसिद्घ धार्मिक गायक प्रवीण विक्की पंचतत्व में विलीन
बेटे रितेश रिक्की ने किया पिता का अंतिम संस्कार
गायक प्रवीण विक्की के अंतिम दर्शन
करतारपुर, 30-11-2023 (गुरिन्द्र कश्यप) – विश्व प्रसिद्घ धार्मिक गायक प्रवीण विक्की अपनी संसारिक यात्रा पूरी करते हुए 30 नवम्बर 2023 को स्वर्ग सिधार गए। करतारपुर में रहने वाले स्वर्गीय महन्त कृष्ण कुमार के बड़े बेटे प्रवीण विक्की ने 30-11-2023 को अपनी जिन्दगी के अंतिम सांस लिए और इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। इनको पिछले कुछ समय से दिल की बिमारी थी, जिसका इलाज चल रहा था। इनका अंतिम संस्कार करतारपुर के शिवपुरी में किया गया जहां हजारों नम आंखों ने उनको अंतिम विदाई दी। प्रवीण विक्की का अंतिम संस्कार उनके बेटे रितेश रिक्की ने किया।
प्रवीण विक्की बहुत ही मशूहर धार्मिक गायक थे। अपने पिता के साथ ही उन्होंने अपनी गायकी का सफर शुरु किया था। छोटी उम्र ही पिता के साथ मां भगवती के जागरण में भेंट गायन शुरु कर दिया था। उन्होंने माता की भेंटों की बहुत सी कैसेट निकाली हैं और जागरण के क्षेत्र में उनकी अपनी एक अलग पहचान थी। 25 नवम्बर 1970 को महन्त कृष्ण कुमार और श्रीमति कैलाश के घर में जन्मे प्रवीण विक्की नवम्बर महीने में ही 53 साल की अल्पायु में ही इस दुनिया को छोड़ कर मां भगवती के चरणों में विलीन हो गए। इनके परिवार में पीछे पत्नी श्रीमति कंचन, बेटा रितेश रिक्की और बेटी सांवल रह गए हैं। करतारपुुर में हर साल होने वाले महामाई के जागरण में इनकी पार्टी की ओर से ही मां भगवती का जागरण किया जाता था। श्री देवी तालाब मंदिर जालन्धर में इनके कई कार्यक्रम आयोजित होते थे जहां मां के दरबार में यह अपनी हाजरी लगवाते थे। प्रवीण विक्की एक बहुत ही अच्छे और मिलनसार इंसान थे। इनके चले जाने से जहां परिवार और रिश्तेदारों को बहुत बड़ा सदमा पहुंचा है वहीं संगीत जगत और समाज ने भी एक महान साथी खो दिया है जिसकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकेगी।
प्रवीण विक्की के अंतिम संस्कार के अवसर पर करतारपुर के गण्य-मान्य व्यक्ति, रिश्तेदार, साथी, कौंसलर बाल कृष्ण बाली, पूर्व कौंसलर वेद प्रकाश, अशोक सनहोत्रा, कश्यप क्रांति पत्रिका के मालिक नरेन्द्र कश्यप, मुख्य संपादक श्रीमति मीनाक्षी कश्यप, आजाद एंटरटेन के मालिक जसविन्द्र सिंह आजाद, गुरदीप सिंह बधन, रवि बमोत्रा, मुकेश बमोत्रा और सैंकड़ों की गिनती में जानकार शामिल हुए और अपने साथी को अंतिम विदाई दी।