ओम भारद्वाज और श्रीमति राज भारद्वाज ने धूमधाम से मनाई विवाह की गोल्डन जुबली वर्षगांठ
अपने परिवार के साथ पंडाल में प्रवेश करते हए श्री ओम भारद्वाज और श्रीमति राज भारद्वाज
करनाल, 23-11-2022 (गुरिन्द्र कश्यप) – दुनिया में ऐसे बहुत ही कम लोग खुशकिस्मत होते हैं जिन पर मां भगवती और प्रमात्मा की अपार कृपा होती है कि वह अपने विवाह की गोल्डन जुबली वर्षगांठ मना पाते हैं। ऐसा ही एक जोड़ा है करनाल के मशहूर बिजनेसमैन, समाज सेवा करने वाले श्री ओम भारद्वाज और श्रीमति राज भारद्वाज जिन्होंने 22 नवंबर 2022 को अपने विवाहित जीवन की गोल्डन जुबली वर्षगांठ अपने परिवार और विशेष दोस्तों के साथ मनाई। 22-11-1972 को राज भारद्वाज के साथ नए जीवन की शुरुआत करते हुए, अपने परिवारिक कर्तव्य निभाते हुए, बच्चों को सैटल करते हुए, चार पौत्र, एक दोहत्रा और एक दोहत्री की तीसरी पीढ़ी के साथ जीवन की खुशियां बांटते हुए कब 50 वर्ष बीत गए पता ही नहीं चला। 22 नवंबर 2022 को इन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और विशेष दोस्तों के साथ करनाल के करन लेक होटल में एक शानदार पार्टी करते हुए अपनी गोल्डन जुबली मैरिज एनिवर्सरी मनाई।
अपनी खुशियों को सांझा करते हुए इनके बेटों अनूप भारद्वाज, अवनीश भारद्वाज और बेटी नेहा मल्होत्रा ने अपने मां-बाप की गोल्डन जुबली वर्षगांठ को यादगार बनाते हुए एक शानदार पार्टी का आयोजन 23 नवंबर 2022 को करनाल के करन लेक होटल में किया। इस शुभ अवसर पर रिश्तेदार, दोस्त, समाजिक, राजनीतिक, धार्मिक और बिजनेस से संबंधित गण्य-मान्य व्यक्ति शामिल हुए और इस अवसर को यादगार बनाया। ओम भारद्वाज और श्रीमति राज भारद्वाज को उनके बेटे-बहु, बेटी-दामाद, पौत्रे, दोहत्रा और दोहत्री के साथ बैंड बाजे के साथ पंडाल में लाया गया जोकि एक बहुत ही सुन्दर एहसास था। बड़ी स्क्रीन पर इनकी एक वीडियो दिखाई गई जिसको सभी ने पसंद किया और तालियों से इस जोड़ी का स्वागत किया। इसके बाद आए हुए छोटी उम्र के मेहमानों ने इस जोड़ी के साथ फोटो खिंचवा कर इनका आशीर्वाद लिया, बड़ों ने इनको आशीर्वाद दिया और इस जोड़ी को शुभ कामनाएं दी। ओम भारद्वाज और श्रीमति राज भारद्वाज के बच्चों ने इस शुभ अवसर पर खाने पीने का बहुत ही बढिय़ा प्रबंध किया था, जिसका सभी ने आनन्द लिया। स्टेज पर लाइव गीत-संगीत का कार्यक्रम चल रहा था और सभी खुशी से इस पल को एन्जॉय कर रहे थे।
इस शुभ पर आल हरियाणा ड्रगस मैनुफैकचरिंग एसोसिएशन के सदस्य, फार्मा इंडस्ट्री के गण्य-मान्य, सरकारी अफसर, रोटरी कल्ब करनाल के सदस्य, कश्यप समाज के गण्य-मान्य व्यक्ति, पंजाबी कश्यप राजपूत वैल्फेयर सोसायटी अंबाला के सदस्य, कश्यप क्रांति के मालिक नरेन्द्र कश्यप, मुख्य संपादक श्रीमति मीनाक्षी कश्यप अपने बेटे गुरिन्द्र कश्यप के साथ शामिल हुए। कश्यप क्रांति पत्रिका और पहचान वैबसाइट टीम की तरफ से श्री ओम भारद्वाज और श्रीमति राज भारद्वाज व उनके सारे परिवार को खुशी के इस अवसर पर लाख लाख बधाई देते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इनके आशीर्वाद हमारे ऊपर बना रहे और हम इनकी छत्रछाया में आगे बढ़ते रहें।