
कश्यप राजपूत परिवारों के आपसी मिलन वाला 14वां परिवार सम्मेलन 30 अप्रैल 2023 को होगा
जालन्धर, 24-4-2023 (गुरिन्द्र कश्यप) – कश्यप राजूपत परिवारों को आपस में मिलाने वाला परिवार सम्मेलन इस साल 30 अप्रैल 2023 को करवाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए कश्यप क्रांति पत्रिका और कश्यप राजपूत वैबसाइट के मालिक श्री नरेन्द्र कश्यप और कश्यप क्रांति पत्रिका की मुख्य संपादक श्रीमति मीनाक्षी कश्यप ने कहा कि कोरोना के कारण 3 साल से परिवार सम्मेलन आयोजित नहीं किया जा सका है। समाज के सभी परिवार बेसब्री से इस सम्मेलन का इंतजार कर रहे हैं और सभी की मांग है कि इस साल यह सम्मेलन आयोजित किया जाए। कश्यप क्रांति पत्रिका की ओर से आयोजित होने वाला यह 14वां परिवार सम्मेलन होगा। कश्यप राजपूत परिवारों का 14 वां सम्मेलन 30 अप्रैल 2023 को जालन्धर शहर के देश भगत यादगार के ए.सी. हाल में आयोजित किया जाएगा।

इस सम्मेलन में करनाल के मशहूर दवा निर्माता, आल हरियाणा ड्रगस मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन के प्रधान, कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान श्री अनूप भारद्वाज मुख्य अतिथी होंगे। लुधियाना के मशहूर राकेश फाउंडरी वक्र्स के मालिक, ओम शिव शंकर सेवा मंडल (रजि.) के संचालक श्री राकेश मालड़ा जी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन की प्रधानगी लुधियाना के मशहूर आटो पार्टस निर्माता श्री सुखदेव सिंह राज, कपूरथला के मशहूर समाज सेवक रेलवे कांट्रेक्टर रोटेरियन श्री सतपाल मेहरा और फगवाड़ा के मशहूर नांगला हार्डवेयर स्टोर के मालिक श्री अमरिन्द्र सिंह नांगला करेंगे। इसके अतिरिक्त चंडीगढ़ से स. कुलवंत सिंह मुल्ले, ओम भारद्वाज करनाल, लुधियाना से भारत भूषण भारती, रजिन्द्र सिंह कखारू, करनाल से शमशेर सिंह, सुरजीत सिंह गादड़ी, बलजीत सिंह, रुडक़ी से अरविन्द कश्यप, कठुआ से बोध राज बधन, निर्मल सिंह एस.एस., हरीके से काबल सिंह, चोहला साहब से दविन्द्र सिंह सरपंच, कुलवंत सिंह बमोत्रा इस सम्मेलन के विशेष अतिथी होंगे। इनके अतिरिक्त पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से कश्यप समाज के अच्छे परिवार इस सम्मेलन की शोभा बढ़ाएंगे।
इसके बारे में जानकारी देते हुए नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि यह परिवार सम्मेलन सिर्फ कश्यप क्रांति पत्रिका की ओर से ही करवाया जाता है। इसमें शामिल होने वाले परिवारों की पूरी जानकारी सम्मेलन में शामिल सभी परिवारों से करवाई जाती है। सम्मेलन में विवाह के लिए आने वाले युवक-युवतियों का भी परिचय करवाया जाता है और आपस में मुलाकात करवाई जाती है। सम्मेलन में रिश्तों के लिए आने वाले परिवारों से प्रार्थना है कि वह अपने बच्चों का बायोडाटा पहले ही रजिस्टर करवा लें ताकि सम्मेलन में उनका परिचय करवाया जा सके। इसमें कश्यप समाज की सेवा करने वालों को लाइफ टाइम अचीवमैंट अवार्ड, अपने काम से समाज में अपनी पहचान बनाने वालों को कश्यप रत्न अवार्ड, पढ़ाई, खेल-कूद या किसी और क्षेत्र में अच्छी पोजीशन हासिल करने वाले बच्चों को राइकिांग स्टार अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।