कुलवंत सिंह सर्वसम्मति से चुने गए चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा के नए चेयरमैन
8 साल बाद चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा को मिला नया चेयरमैन
चंडीगढ़, 6-8-2023 (क.क.प.) – द चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा के चेयरमैन पद के लिए वर्ष 2023-24 के लिए हुए चुनाव में स. कुलवंत सिंह मुल्ले को सर्वसम्मति से नया चेयरमैन चुन लिया गया। सैक्टर 37 सी में स्थित महर्षि कश्यप भवन में सभा के आजीवन सदस्यों और प्राथमिक सदस्यों ने सर्वसम्मति से कुलवंत सिंह को सभा को नया चेयरमैन चुना। इस मौके पर चुनाव आयुक्त रिटर्निंग अफसर श्याम लाल कश्यप ने नए चेयरमैन को शपथ दिलाई।
इससे पहले तीन उम्मीदवारों ने चेयरमैन पद के लिए आवेदन किया था। एक आवेदन रद्द कर दिया गया और दूसरे उम्मीदवार ने अपना आवेदन वापिस ले लिया। इस प्रकार सिर्फ एक ही उम्मीदवार कुलवंत सिह रह गए और सभा के सभी सदस्यों ने उन्हें नया चेयरमैन चुन लिया। स. कुलवंत सिंह ने सभा का चेयरमैन चुने जाने पर कहा कि वह पहले भी सभा को सहयोग करते रहे हैं और अब सभा ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है वह उसे पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभाएंगे। इस मौके पर लगातार 8 साल तक सभा के चेयरमैन रहे एन.आर. मेहरा ने कुलवंत सिंह को बधाई दी। सभा के सभी सदस्यों ने कुलवंत सिंह को बधाई दी। सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी चुनने के लिए सारे हक चेयरमैन कुलवंत सिंह को दिए।
इस मौके पर श्याम लाल कश्यप, त्रिलोक कुमार, कृष्ण कुमार, हीरा लाल, नरिन्द्र सिंह, भूपिन्द्र सिंह, विनोद कुमार, जीत सिंह गाडे, प्रिंस मेहरा, विजय कुमार आदि सदस्य मौजूद थे।कुलवंत सिंह मुल्ले को द चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा का नया चेयरमैन चुने जाने पर कश्यप क्रांति पत्रिका व कश्यप राजूपत वैबसाइट टीम की ओर से बहुत बहुत हार्दिक बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह सभा नए चेयरमैन के नेतृत्व में और भी ज्यादा तरक्की करेगी।
Good
कुलवंत सिंह जी को कश्यप राजपूत सभा चंडीगढ़ का अध्यक्ष चुने जाने पर बहुत बहुत बधाई।
राजपाल सिंह कश्यप
दिल्ली।