You are currently viewing Kashyap Rajput Punjabi Welfare Society Will Celebrate Annual Mela of Devi Nagar Ambala on 5-6 April 2024

Kashyap Rajput Punjabi Welfare Society Will Celebrate Annual Mela of Devi Nagar Ambala on 5-6 April 2024

देवी नगर का वार्षिक मेला एवं भण्डारा 5-6 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा - अनूप भारद्वाज

अंबाला, 2-3-2024 (नरेन्द्र कश्यप) – देवी नगर अंबाला स्थित कश्यप समाज के 43 वंश के मंदिरों और माता वैष्णो मंदिर के प्रांगण में लगने वाला वार्षिक मेला अब 5 और 6 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष अनूप भारद्वाज ने कहा कि पहले यह मेला 2 व 3 मार्च को मनाया जाना था। लेकिन किसान आन्दोलन के चलते हुए अम्बाला में धारा 144 लगी हुई थी और अम्बाला आने वाले सभी रास्तों को रोका गया था। इस कारण सोसायटी ने मिल कर फैसला किया कि इन हालात में मेला करवाना सम्भव नहीं है। इसलिए सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि यह मेला अप्रैल में 5-6 तारीख को मनाया जाएगा।
इस शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह 5 अप्रैल को महांमाई का जागरण करवाया जाएगा और 6 अप्रैल को भण्डारा किया जाएगा। सभी वंश के प्रधानों ने इस फैसले पर अपनी सहमति जताई है। सभी वंश के भक्तों और देश विदेश की संगत को सूचित किया जाता है कि अब यह वार्षिक मेला 5 व 6 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा।

 

Leave a Reply