कश्यप राजपूत वैबसाइट के 16 महीनों में 30 हजार विजिटर्स बनने पर हार्दिक धन्यवाद

कश्यप क्रांति पत्रिका की ओर से शुरु की गई कश्यप राजपूत समाज की वैबसाइसट को मात्र 16 महीनों में ही 30000 से ज्यादा परिवारों ने अपना प्यार दिया है। पिछले साल जनवरी 2022 से लेकर 29 मई 2023 तक सिर्फ 16 महीनों में ही इसके 30 हजार से ज्यादा विकाटर्स हो गए हैं। कश्यप क्रांति पत्रिका को भी समाज ने भरपूर प्यार और साथ दिया था। इसके 20 हजार से ज्यादा सक्रिय सदस्य थे जिनके घर पर मासिक पत्रिका पहुंचती थी, वही प्यार समाज ने वैबसाइट को भी दिया है जिसके लिए हम कश्यप राजपूत वैबसाइट और कश्यप क्रांति पत्रिका की टीम की ओर से सभी का धन्यवाद करते हैं।
कहते हैं कि जो समय के साथ चलते हैं, वही जिंदगी में आगे बढ़ते हैं। समय और समाज की जरूरत को समझते हुए हमने आपके सुझाव पर कश्यप समाज को एक प्लेटफार्म पर सारी जानकारी देने के लिए समाज की वैबसाइट शुरु की है। इस वैबसाइट पर आप समाज के परिवारों की पूरी जानकारी, परिवारों का इतिहास और तरक्की, समाज में काम करने वाली संस्थाओं और उनके सदस्यों की जानकारी, संस्थाओं या सभाओं की तरक्की के बारे में, जठेरों के स्थान, उनके रीति-रिवाज और उनके दिन के बारे में पूरी जानकारी, जठेरों की कार्यकारिणी और हर साल तरक्की के बारे में जानकारी, बच्चों के लिए अच्छे रिश्तों की संपूर्ण जानकारी, समाज के सफल व्यक्तियों की जीवनी, समाज में होने वाली गतिविधियों की जानकारी के अलावा और भी बहुत सारी जानकारी इस वैबसाइट पर आपको मिल जाएगी।
समाज का यही एकमात्रा प्लेटफार्म है जो आपको पूरे समाज के साथ जोड़ता है ताकि जरूरत पडऩे पर हम एक दूसरे की मदद कर सकें और मदद ले सकें। वैबसाइट पर बायोडाटा सुरक्षित करने के लिए मैंबरशिप चल रही है और इसके बहुत सारे फायदे हैं।
आप भी इस अभियान से जुड़ें और अपने परिवार का बायोडाटा अपनी आने वाली पीढिय़ों के लिए सुरक्षित करें।
ज्यादा जानकारी के लिए मोबाइल नंबर – 98887-72800 या 98886-72800 पर संपर्क कर सकते हैं।