देवी नगर प्रांगण में पहली बार मुख्य मेहमान ओम भारद्वाज ने फहराया तिरंगा
कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी ने पहली बार मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह
झंडा चढ़ाते हुए मुख्य मेहमान ओम भारद्वाज और सोसायटी के सदस्य
अंबाला, 15-8-2021 (गुरिन्द्र कश्यप)- कश्यप राजपूत समाज के तीर्थ स्थान माने जाने वाले, कुल देवताओं के मंदिरों के प्रांगण देवी नगर, अंबाला शहर में पहली बार कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी (रजि.) की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। करनाल के मशहूर नार्थ इंडिया लाइफ साइंसिका प्रा. लि. के चीफ मैनेजिंग डायरैक्टर श्री ओम भारद्वाज इस समारोह में पहले मुख्य अतिथी के तौर पर शामिल हुए। समारोह के दौरान उन्होंने सोसायटी के सदस्यों के साथ मिलकर झंडा चढ़ाया। इसके बाद समारोह में शामिल सभी ने राष्ट्रगान में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए श्याम सुंदर जोग ने मंच संचालन करते हुए भारत माता की जय के बुलंद नारों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ किया। सबसे पहले सभा के प्रधान सुरिन्द्र भगोत्रा ने मुख्य मेहमान ओम भारद्वाज का स्वागत किया। इसके बाद चेयरमैन ओम मेहरा (बरेली) का स्वागत किया गया। इस दौरान सम्मेलन के विशेष मेहमान ओम भारद्वाज करनाल, ओम मेहरा बरेली, शमशेर सिंह अनाज मंडी करनाल वाले, नार्थ इंडिया लाइफ साइंसिका प्रा. लि. के डायरैक्टर अनूप भारद्वाज, कश्यप क्रांति के मालिक नरेन्द्र कश्यप, सभा के अध्यक्ष सुरिन्द्र भगोत्रा, करता राम कश्यप (रिटा. डी.एस.पी.) का स्वागत करते हुए उन्हें मंच पर आमंत्रित किया। इस दौरान कोमल रतड़ा की ओर से तैयार किए गए बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए देश भक्ति का माहौल बना दिया और सभी में जोश भर दिया। भारत माता की जय के नारों से सारा पंडाल गूंज उठा। इस दौरान सोसायटी की ओर से किए गए कार्यों के बारे में भी जानकारी दी गई। शमशेर सिंह अनाज मंडी करनाल वालों के पिता श्री बनारसी दास ने यहां बन रहे लंगर हाल के लिए 200 कट्टे सीमेंट देने का ऐलान किया। मुख्य मेहमान भारद्वाज ने भी सोसायटी को गुप्त सहयोग दिया।
मंच से संबोधन – इस दौरान मंच से वक्ताओं ने आजादी के संघर्ष और उसके बाद हुई तरक्की के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। इसमें नारायणगढ़ से रिटा. टीचर मास्टर सुखदेव राज, करता राम कश्यप, बूटा राम लुंज, ओम मेहरा, किरण बाला मुबारकपुर, नरेन्द्र कश्यप, अनूप भारद्वाज और मुख्य मेहमान ओम भारद्वाज ने अपने विचार पेश किए। नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि यह सोसायटी लगातार तरक्की करती जा रही है। इनका टीम वर्क बहुत शानदार है। ओम भारद्वाज ने कहा कि मां भगवती ने उन्हें जिन्दगी में सब कुछ दिया है। अब वह समाज के लिए समर्पित हैं और उनका यह शरीर भी समाज के लिए समर्पित है। वह समाज के लिए जितना भी हो सकता है करने के लिए तैयार हैं।
मंच संचालन करते हुए श्याम सुंदर जोग
विचार पेश करते हुए ओम प्रकाश मेहरा
विचार पेश करते हुए मास्टर सुखदेव राज
विचार पेश करतेे हुए अनूप भारद्वाज
विचार पेश करते हुए श्रीमति किरण बाला
विचार पेश करते हुए नरेन्द्र कश्यप
सम्मान समारोह – समारोह के दौरान कश्यप समाज के गौरव तांशु को स्पैशल ओलंपिक स्वीडन 2020 में दो गोल्ड मैडल जीतने पर सम्मानित किया गया। 19 देशों के 450 खिलाडिय़ों ने इस ओलंपिक में हिस्सा लिया। तांशु ने स्पीड स्केटिंग में गोल्ड मैडल जीत कर अपने देश और समाज का नाम रोशन किया। पूरे हरियाणा से ओलंपिक में हिस्सा लेने वाला तांशु इकलौता खिलाड़ी था। इसके अतिरिक्त आज से 50 साल पहले 26 साल की उम्र में साइकल पर विश्व भ्रमण करने वाले बूटा राम लुंज को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। सोसायटी की ओर से कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्य मेहमान और विशेष मेहमानों को भी सोसायटी की ओर से विशेष स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मेलन में अलग अलग वंशों के प्रधान, अंबाला शहर के निवासी, मुबारकपुर, करनाल, बरेली से कश्यप समाज के साथी, पंजाब से कश्यप क्रांति के मुख्य संपादक मीनााक्षी कश्यप, गुरिन्द्र कश्यप आदि सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी (रजि.) के अध्यक्ष सुरिन्द्र भगोत्रा, चेयरमैन ओम प्रकाश मेहरा, सचिव सोम प्रकाश, महासचिव अश्विनी कुमार, कैशियर श्याम सुंदर जोग, अनिल कुमार सहोत्रा, रोशन लाल रतड़ा, गुलशन कुमार, कमल रतड़ा, बिशम्बर दास, नरेश कश्यप, अनिल कुमार मुबारकपुर, नवनीत कुमार, सैलेंद्र सहोत्रा, जुगल किशोर आदि ने पूरी जिम्मेवारी से अपनी सेवा निभाई। सोसायटी के अध्यक्ष सुरिन्द्र भगोत्रा ने आए हुए सभी मेहमानों और अपनी टीम का इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।
रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बच्चे
बच्चों को सम्मानित करते हुए सोसायटी के सदस्य
तांशु को सम्मानित करते हुए ओम भारद्वाज
मुख्य मेहमान को सम्मानित करते हुए सदस्य
नए दफ्तर का नींव पत्थर – इस दौरान सोसायटी के लिए नया दफ्तर बनाने का नींव पत्थर मुख्य मेहमान ओम भारद्वाज ने अपने करकमलों द्वारा रखा। उन्होंने मां भगवती की पूजा करते हुए नारियल फोड़ कर नए दफ्तर का नींव पत्थर रखा। इसके बाद उन्होंने और सोसायटी के सदस्यों ने नींव की खुदाई करके नए दफ्तर का शुभारंभ किया।
इसके बाद सोसायटी की ओर से भंडारे का बहुत अच्छा प्रबंध किया गया था। सभी मेहमानों ने इस भंडारे को ग्रहण किया। इसके साथ ही इस सफल समारोह की समाप्ति हुई।