You are currently viewing Chandigarh Kashyap Rajput Sabha Elects New Managing & Executive Committee

Chandigarh Kashyap Rajput Sabha Elects New Managing & Executive Committee

सर्वसम्मति से चुने गए द चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा के कार्यकारिणी सदस्य

मर्हिष कश्यप भवन में नई कार्यकारिणी के साथ चेयरमैन एन.आर.मेहरा

चंडीगढ़, 7-8-2022 (श्याम लाल कश्यप) – द चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा के चेयरमैन पद के लिए जुलाई 2022 में सभी ने सर्वसम्मति से सभा के मौजूदा चेयरमैन एन.आर.मेहरा को पुन: 2022-2023 के लिए नया चेयरमैन चुन लिया था। आज उनकी अध्यक्षता में एक अहम मीटिंग आयोजित की गई जिसमें सभा के लिए कार्यकारिणी सदस्य चुनने का एजेंडा था।
इस मीटिंग में मौजूद सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी 2022-23 के लिए सदस्य चुन लिए। इसमें कुलवंत सिंह को सीनियर वाइस चेयरमैन चुना गया और कानूनी सलाहकार के लिए स्वर्गीय चौधरी दया राम के सपुत्र दीपक चौधरी को नामांकित किया गया। जनरल सेक्रेटरी के लिए श्याम लाल कश्यप को पुन: जिम्मेवारी सौंपी गई। त्रिलोक कुमार और जीत सिंह गाडे को सभा का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया। एल.डी. कश्यप को सेक्रेटरी व ऑडीटर, विनोद कुमार बिट्टू को ज्वाइंट सेक्रेटरी, राजेश कश्यप को कैशियर, रजिन्द्र कुमार सहयाक कैशियर, कृष्ण कुमार को ऑडीटर, भूपिन्द्र सिंह स्टोर सेक्रेटरी और नरिन्द्र सिंह को मीडिया सेक्रेटरी की जिम्मेवारी सौंपी गई। इसके अतिरिक्त प्रेम सिंह प्रेमी, अशोक कुमार, हीरा लाल, ओम प्रकाश, प्रिंस मेहरा पिशोरी लाल, सतपाल, विनोद कुमार व वीना कुमारी को कार्यकारी सदस्यों की जिम्मेवारी दी गई। इस अवसर पर सभा के बहुत से सदस्य मौजूद थे। सभा के चेयरमैन ने जानकारी देते हुए कहा कि नई कार्यकारिणी 8 अगस्त 2022 से अपना कार्य करना शुरु कर देगी।
एन.आर.मेहरा के 8वीं बार सभा का चेयरमैन बनने और कार्यकारिणी कमेटी के गठन पर कश्यप क्रांति पत्रिका और कश्यप राजपूत वैबसाइट उनको हार्दिक बधाई देती है और उम्मीद करती है कि वह सभा को नई बुलंदियों तक पहुंचाएंगे।

Leave a Reply