You are currently viewing Kashyap Rajput Punjabi Welfare Society Devi Nagar Organize Awards Ceremony in the Leadership of President Anup Bhardwaj

Kashyap Rajput Punjabi Welfare Society Devi Nagar Organize Awards Ceremony in the Leadership of President Anup Bhardwaj

अनूप भारद्वाज के नेतृत्व में कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी अंबाला ने किया सम्मान समारोह

ज्योति प्रज्जवलित करते हुए सोसायटी के सदस्य

अंबाला, 23 अप्रैल 2023 (नरेन्द्र कश्यप) – कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी की ओर से अध्यक्ष श्री अनूप भारद्वाज के नेतृत्व में देवी नगर के 48 वें वार्षिक मेले, जागरण एवं भण्डारे का सफल आयोजन 11 व 12 मार्च 2023 को किया गया था। इसमें सोसायटी के अध्यक्ष अनूप भारद्वाज और संरक्षक ओम भारद्वाज के प्रयासों से पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर मुख्य मेहमान बने और कश्यप समाज को पुरुषार्थी समाज का नाम दिया। इस मेले को सफल ढंग से आयोजित करने के लिए सभी वंशों के प्रधानों, उग्राही टीमों और सोसायटी के सदस्यों ने पूरा सहयोग दिया। उनके इस सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद करने और सभी को सम्मानित करने के लिए आज 23 अप्रैल 2023 को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
देवी नगर प्रांगण में बने हुए कश्यप धर्मशाला में आयोजित इस सम्मान समारोह की शुरुआत महर्षि कश्यप जी की पूजा से की गई। सभी सदस्यों ने मिलकर ज्योति प्रज्जवलित करके पूजा की और कार्यक्रम शुरू किया। मंच संचालन सोसायटी के कैशियर श्याम सुंदर जोग ने बहुत ही सुंदर ढंग से किया। उन्होंने बताया कि देवी नगर के मेले के इतिहास में पहली बार अनूप भारद्वाज की अध्यक्षता में इस साल 19 लाख से ज्यादा की उग्राही हुई है जिसका पूरा हिसाब उन्होंने सभी वंश प्रधानों और सोसायटी के सदस्यों के सामने पेश किया। यह सिर्फ मेले की उग्राही है, बाकी पूरे साल का हिसाब ऑडिट रिपोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बार एक एक करके सभी वंशों के प्रधानों को सम्मानित किया गया। इसके बाद अलग अलग उग्राही करने वाली टीमों जैसे कि मुबारिकपुर, दिल्ली, यमुनानगर, करतारपुर, जालंधर, लुधियाना, अंबाला, करनाल, शाहबाद, बरेली, बरारा, बठिंडा, खन्ना, जोधपुर और नारी शक्ति दल को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त सम्मान समारोह में शामिल हुए विशेष अतिथी नार्थ दिल्ली के पूर्व मेयर स. अवतार सिंह सनोत्रा और उनकी पत्नी को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। कश्यप क्रांति पत्रिका के मालिक श्री नरेन्द्र कश्यप, चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा के पूर्व प्रधान ओम प्रकाश मेहरा, कुलवंत होटल मोहाली के मालिक कुलवंत सिंह बमोत्रा को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त नारी शक्ति दल और युवा जोग वंश सेवा दल को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद किया गया।

मंच संचालन करते हुए शाम सुंदर जोग

अध्यक्ष अनूप भारद्वाज संबोधित करते हुए

सनोत्रा वंश के सदस्यों का सम्मान करते हुए

कुलवंत होटल वाले कुलवंत बमोत्रा का सम्मान

नार्थ दिल्ली के पूर्व मेयर अवतार सिंह का सम्मान

अनूप भारद्वाज ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों को धन्यवार करते हुए कहा कि सभी सदस्यों और टीमों की मेहनत से इस 48वें वार्षिक मेले का सफल आयोजन हुआ है। पहले हम अपने मेले में विधायक को बुलाने के लिए कोशिश करते थे, लेकिन इस बार तो प्रदेश के मुख्यमंत्री ही हमारे मेले में आ गए। अगर बड़े बजुर्गों और कुल देवताओं का आशीर्वाद रहा तो जल्दी ही देश के प्रधानमंत्री भी हमारे इस मेले में शामिल होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद करते हुए कि उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात हो चुकी है और उन्होंने कश्यप समाज को हर तरह की मदद करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद नार्थ दिल्ली के पूर्व मेयर अवतार सिंह ने कहा कि हमारा कश्यप समाज बहुत ही बड़ा है लेकिन एकजुट ना होने के कारण हम अपने समाज को कोई फायदा नहीं ले सकते। हमें राजनीतिक और आर्थिक तौर पर मजबूत होना होगा तभी हम समाज के लिए कुछ बेहतर कर सकेंगे।
इस अवसर पर कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी (रजि.) के संरक्षक ओम भारद्वाज, चेयरमैन ओम मेहरा, जनरल सेक्रेटरी अनिल सहोत्रा, उप प्रधान नरेश कुमार सोनू, राज कुमार फौजी, अशोक कुमार सनोत्रा, अमरजीत कालू, मास्टर सुखदेव राज, प्रिथी पाल सोच, किरन बाला मुबारिकपुर, राज कुमार मेहरा दिल्ली, राज कुमार बिट्टू, बिशम्बर नाथ, दविन्द्र कुमार, नरिन्द्र जोग, जुगल किशोर, श्रीमति शक्ति देवी और उनकी टीम, चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा के पूर्व प्रधान ओम प्रकाश आदि सदस्य शामिल थे।

गुरदीप सिंह कश्यप को सम्मानित करते हुए

कश्यप क्रांति के मालिक नरेन्द्र कश्यप का सम्मान

हातड़ वंश के बिशम्बर नाथ का सम्मान

तांशु कश्यप को सम्मानित करते हुए

नारी शक्ति दल को सम्मानित करते हुए

उग्राही टीमों को सम्मानित करते हुए

उग्राही टीमों को सम्मानित करते हुए

अवतार सिंह सनोत्रा को सम्मानित करते हुए कश्यप क्रांति पत्रिका के मालिक श्री नरेन्द्र कश्यप

Leave a Reply