नीलकंठ सेवा दल और कश्यप राजपूत सभा करतारपुर ने लगाया अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा की शहीदी को समर्पित वार्षिक गर्म दूध का लंगर
कश्यप राजपूत सभा करतारपुर के प्रधान अशोक सनोत्रा व साथी दूध की सेवा करते हुए
करतारपुर, 24 दिसम्बर 2023 (गुरिन्द्र कश्यप) – गर्म दूध की सेवा करने के बदले में अपना पूरा परिवार शहीद करवाने वाले अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा जी की शहीदी को समर्पित गर्म दूध का वार्षिक लंगर जालन्धर शहर के हल्का करतारपुर में लगाया गया। नीलकंठ सेवा दल और कश्यप राजपूत सभा करतारपुर की ओर से हर साल लगाया जाने वाला यह लंगर इस वर्ष भी 24 दिसम्बर को रेलवे रोड, सनोत्रा फिश एंड चिकन कार्नर के समाने शाम 5 बजे से शुरु किया गया। नीलकंठ सेवा दल के प्रधान राज कुमार अरोड़ा और कश्यप राजपूत सभा के प्रधान अशोक सनोत्रा के नेतृत्व में यह वार्षिक लंगर शुरु किया गया जो लगातार तीन दिन तक अलग अलग इलाकों में लगाया जाएगा। शाम 5 बजे शुरु हुआ यह गर्म दूध का लंगर आने वाले राहगीरों को ठंड में राहत पहुंचा रहा था। अशोक सनोत्रा के बेटे अरुण सनोत्रा, पंकज सनोत्रा, मोहित सनोत्रा और नीलकंठ सेवा दल के सदस्य गर्म दूध का लंगर बांटने की सेवा कर रहे थे।
ठंडे बुर्ज में कैद गुरु गोबिन्द सिंह जी के दो छोटे साहिबजादों बाबा फतेह सिंह व बाबा जोरावर सिंह और बजुर्ग माता गुजर कौर को तीन दिन तक हर रात गर्म दूध की सेवा करने वाले बाबा मोती राम मेहरा को परिवार समेत कोल्हू में पीड़ कर शहीद कर दिया गया था। बाबा मोती राम मेहरा की ओर से की गई गर्म दूध की सेवा सेवा आज पंजाब और देश-विदेश में अपना रंग दिखा रही है, जिसमें बहुत से स्थानों और संस्थाओं की ओर से उनकी याद में गर्म दूध का लंगर लगाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान राज कुमार अरोड़ा, अशोक सनोत्रा, पूर्व कौंसलर और सिटी कांग्रेस प्रधान वेद प्रकाश, मास्टर अमरीक सिंह, विपन थापर, गोपाल सूद, सर्बजीत बावा, विकास भल्ला और अन्य सदस्यों ने दूध पिलाने की सेवा निभाई। इस मौके पर कश्यप क्रांति के मुख्य संपादक मीनाक्षी कश्यप और पहचान वैबसाइट की ओर से नरेन्द्र कश्यप भी शामिल हुए।