उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री किरणपाल कश्यप बने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव

कश्यप राजपूत परिवार सम्मेलन 2008 में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री किरणपाल कश्यप का स्वागत करते हुए
लखनऊ, 4-8-2023 (क.क.प.) – शामली से उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता किरणपाल कश्यप को पार्टी की ओर से अहम जिम्मेवारी सौंपते हुए उन्हें राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निजी सचिव गंगा राम ने किरणपाल कश्यप को नियुक्ति पत्र दिया। इसकी एक कापी राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं सांसद प्रो. रामगोपाल यादव को भेजी गई। किरणपाल कश्यप ने कहा कि वह हमेशा से ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं और पार्टी ने उन्हें जो भी जिम्मेवारी दी है वह उन्होंने निभाई है। अब भी वह राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेवारी पूरी तनदेही से निभाएंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे। किरणपाल कश्यप समाजवादी पार्टी के स्थापना के समय से जुड़े कार्यकर्ता हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का विश्वास जीत कर 2002 में थानाभवन विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए और सरकार में मंत्री बने। इनके राष्ट्रीय सचिव बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है और उन्होंने फूलों की माला से इनका स्वागत किया।
किरणपाल कश्यप को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर कश्यप समाज में भी खुशी की लहर है और समाज की तरफ से उन्हें लगातार बधाई के संदेश मिल रहे हैं। कश्यप क्रांति पत्रिका और कश्यप राजपूत वैबसाइट टीम व कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन भी उन्हें राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर बधाई देती है।