You are currently viewing Om Bhardwaj Karnal Becomes Chief Guest of 11th Maharishi Kashyap Jayanti at Shamli

Om Bhardwaj Karnal Becomes Chief Guest of 11th Maharishi Kashyap Jayanti at Shamli

शामली में श्री महर्षि कश्यप जयन्ती के 11वें सम्मेलन में मुख्य अतिथी बने करनाल के ओम भारद्वाज

महर्षि कश्यप जी का आशीर्वाद लेते हुए समाज के साथी

शामली, 5 अप्रैल 2023 (नरेन्द्र कश्यप) – सृष्टि रचयिता महर्षि कश्यप जी के जयन्ती दिवस पर शामली में पूर्व मंत्री किरनपाल कश्यप की अध्यक्षता में 11 वां सम्मेलन बहुत ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। अखिल भारतीय श्री कश्यप विकास चैरीटेबल ट्रस्ट शामली की ओर से माता वैष्णो देवी मंदिर शामली के प्रांगण में मनाए गए इस सम्मेलन में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर व उत्तर प्रदेश से कश्यप समाज के लोग शामिल हुए। सम्मेलन का उद्घाटन कटड़ा के मशहूर प्रेम वैष्णो ढाबा के मालिक श्री रमेश डोगरा ने किया। सम्मेलन की अध्यक्षता करनाल के मशहूर आढ़ती बरकत राम शमशेर सिंह फर्म के मालिक श्री शमशेर सिंह ने की। सम्मेलन के मुख्य अतिथी करनाल के मशहूर दवा निर्माता कंपनी नार्थ इंडिया लाइफ सांइसिका प्रा. लि. के सी.एम.डी. श्री ओम भारद्वाज बने। किरनपाल कश्यप की टीम की ओर से आए हुए सभी मेहमानों को फूल माला पहना कर ढोल के साथ उनका स्वागत किया गया।
सम्मेलन के आयोजकों और विशेष मेहमानों ने सबसे पहले महर्षि कश्यप जी की फोटो को पुष्प अर्पित करके उनका आशीर्वाद लिया। उसके बाद सभी ने मिलकर ज्योति प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। किरनपाल कश्यप ने आए हुए सभी साथियों का स्वागत किया। इस दौरान आए हुए वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि सरकार से अपने हक लेने के लिए कश्यप समाज और ओ.बी.सी. समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है। हमें अपने गुरुओं और पूर्वजों के दिन अवश्य मनाने चाहिए। भारतीय किसान यूनियन के युवा मोर्चा के अध्यक्ष गौरव टिकैत ने कहा कि किसी भी समाज को खत्म करना हो तो उसका इतिहास खत्म कर दो। जब किसी की इतिहास ही नहीं होगा तो वो किस बात के लिए संघर्ष करेंगे या अपने किसी बात पर गर्व करेंगे। इतिहास में कश्यप समाज का बहुत गौरवमयी योगदान है। इस दौरान खाप पंचायत के अलग अलग गांवों के चौधरी भी इस सम्मेलन में शामिल हुए और कश्यप समाज को एकजुट होने की अपील की। जयपुर से श्री बजरंग लाल मेहरा ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि जहां कहीं भी महर्षि कश्यप जी का मंदिर या स्थान बनेगा तो वह महर्षि कश्यप की पत्थर की मूर्ति अपनी तरफ से भेंट करेंगें। इससे पहले उन्होंने शुक्रताल और हरिद्वार में भी महर्षि कश्यप जी की मूर्तियां भेंट की हैं। अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा चैरीटेबल ट्रस्ट फतेहगढ़ साहिब के चेयरमैन निर्मल सिंह एस.एस. ने कहा कि किरनपाल कश्यप जी का पंजाब के साथ बहुत पुराना और गहरा नाता है। वह इस ट्रस्ट के संरक्षक हैं और हर साल शहीदी के कार्यक्रम में शामिल होते हैं। हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष जय भगवान कश्यप, रिटायर्ड डी.एस.पी. करता राम कश्यप, रमेश डोगरा कटड़ा, शामली के विधायक बसंत चौधरी, थाना भवन के विधायक अशरफ अली खान, बाबा शाम सिंह खाप पंचायत चौधरी, चौधरी रविन्द्र सिंह, चौधरी संजय कालखंडे और कश्यप क्रांति के मालिक नरेन्द्र कश्यप ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान कलाकारों की तरफ से विभिन्न तरह की झांकियां पेश की गई जिसे सभी ने बहुत पसंद किया। मुख्य अतिथी ओम भारद्वाज ने अपने विचार पेश करते हुए कहा कि हम सभी को अपनी सामथ्र्य के अनुसार समाज सेवा के लिए कुछ करना चाहिए। हमें समाज के लिए अपने हक मांगने नहीं बल्कि हासिल करने होंगे। हमारा समाज मेहनत करने वाला समाज है और बहुत ही ईमानदारी के साथ अपना काम करता है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरिन्द्र कश्यप, महामंत्री डा. राज कुमार कश्यप, मांगे राम कश्यप, राजबीर कश्यप, जयपाल कश्यप आदि ने बहुत ही अच्छे ढंग से अपनी सेवा निभाई। इस सम्मेलन में लुधियाना से बाबा मोती राम मेहरा चैरीटेबल ट्रस्ट के सीनीयर वाइस चेयरमैन सुखदेव सिंह राज, कश्यप राजपूत सोशल वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान बलदेव सिंह दोसांझ, फतेहगढ़ साहिब से तरसेम सिंह, जोगिन्द्र सिंह, कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी के महामंत्री अनिल सहोत्रा, कैशियर श्याम सुन्दर विशेष तौर पर शामिल हुए। ट्रस्ट की ओर से आए हुए सभी मेहमानों को महर्षि कश्यप जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान भंडारा भी लगातार चलता रहा।

सम्मलेन की मुख्य झलकियां फोटो के माध्यम से

मंच पर उपस्थित सम्मेलन के विशेष और मुख्य मेहमान

फतेहगढ़ साहिब की टीम को सम्मानित करते हुए

मुख्य अतिथी ओम भारद्वाज को सम्मानित करते हुए

शमशेर सिंह को सम्मानित करते हुए

रमेश डोगरा को सम्मानित करते हुए

निर्मल सिंह एस.एस. को सम्मानित करते हुए

नरेन्द्र कश्यप को सम्मानित करते हुए

जय भगवान कश्यप को सम्मानित करते हुए

बजरंग लाल मेहरा को सम्मानित करते हुए

करता राम कश्यप को सम्मानित करते हुए

अंबाला की टीम को सम्मानित करते हुए

सम्मेलन में शामिल विशाल जन समूह

झांकियां पेश करते हुए कलाकार

Leave a Reply