महर्षि कश्यप जी को प्रणाम करते हुए सभा के सदस्य
द चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा ने लगाया बाबा मोती राम मेहरा की शहादत को समर्पित गर्म दूध का लंगर
चंडीगढ़, 18 दिसम्बर 2022 (क.क.प.) – गुरु गोबिन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादों और माता गुजर कौर को ठंडे बुर्ज में गर्म दूध की सेवा करने के बदले कोल्हू में पीड़ कर शहीद किए गए अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा की शहादत को याद करते हुए द चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा ने गर्म दूध का लंगर लगाया। सभा के चेयरमैन एन.आर.मेहरा की अध्यक्षता में हर साल की तरह इस साल भी 18 दिसम्बर 2022 को महर्षि कश्यप भवन सैक्टर 37 में गर्म दूध का लंगर लगाया। संगत को गर्म दूध के साथ मट्ठी और सैंडविच भी वितरित किया गया। इससे पहले सभी कमेटी मैंबर्स ने मिल कर महर्षि कश्यप जी की मूर्ति के आगे नतमस्तक होकर प्रार्थना की। इसके बाद सभी मैंबर्स ने मिल कर संगत को दूध की सेवा की।
इस अवसर पर सभा के चेयरमैन एन.आर.मेहरा, जनरल सेक्रेटरी श्याम लाल कश्यप, वाइस चेयरमैन त्रिलोक कुमार, जीत सिंह गाडे, विनोद कुमार बिट्टू, राजेश कश्यप, कृष्ण कुमार, नरिन्द्र सिंह, राजिन्द्र कुमार, एल.डी.कश्यप, भूपिन्द्र सिंह, प्रेम सिंह प्रेमी, ओम प्रकाश, हीरा लाल, प्रिंस मेहरा आदि सदस्य शामिल थे और सभी ने मिल कर संगत की सेवा की।