चंडीगढ़ की मेयर सरबजीत कौर एन. आर. मेहरा को चेयरमैन बनने पर बधाई देते हुए
एन. आर. मेहरा लगातार आठवीं बार बने चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा के चेयरमैन
चंडीगढ़. 10 जुलाई 2022 (क.क.प.) – द चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा (रजि.) चंडीगढ़ की कार्यकारिणी सदस्यों की एक मीटिंग महर्षि कश्यप भवन सैक्टर 37 में हुई। इस मीटिंग में मौजूद कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्वसम्मति से एन. आर. मेहरा को सभा का चेयरमैन चुना। इसके साथ ही एन.आर. मेहरा लगातार आठवीं बार सभा के चेयरमैन चुने गए। इनकी अध्यक्षता में सभा ने कई प्राप्तियां की हैं और इनके नेतृत्व में सभा लगातार अच्छा काम कर रही है। एन. आर. मेहरा इस समय भाजपा के ओ.बी.सी. मोर्चा चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। इस अवसर पर चंडीगढ़ की मेयर सरबजीत कौर भी विशेष तौर पर महर्षि कश्यप भवन पहुंची और एन.आर. मेहरा को सभा का चेयरमैन चुने जाने पर बधाई दी।
इस मीटिंग में सभा के सीनियर वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश मेहरा, सीनियर वाइस चेयरमैन त्रिलोक कुमार, नरिन्द्र सिंह, जीत सिंह गाडे, विनोद कुमार बिट्टू, हीरा लाल, प्रिंस मेहरा आदि शामिल हुए। सभा के बाकी सदस्यों का चुनाव अगले महीने किया जाएगा।
कश्यप क्रांति पत्रिका और कश्यप राजपूत वैबसाइट की टीम की ओर से एन. आर. मेहरा को लगातार 8वीं बार चेयरमैन चुने जाने पर बधाई देती है और आशा करती है कि सभा इनके नेतृत्व में और भी ज्यादा तरक्की करेगी।