You are currently viewing Anup Bhardwaj Becomes New President of Kashyap Rajput Punjabi Welfare Society Ambala

Anup Bhardwaj Becomes New President of Kashyap Rajput Punjabi Welfare Society Ambala

अनूप भारद्वाज बने कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी (रजि.) के प्रधान

सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति ने किया नए प्रधन का चुनाव

नए अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कश्यप समाज के साथी

अम्बाला, 21-8-2022 (क.क.प.) – देवी नगर, अंबाला शहर जहां पर कई वंशों की देहरी या जठेरों का स्थान बना हुआ है वह कश्यप समाज का पूज्नीय स्थान है। इस स्थान की संभाल करने वाली संस्था कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी (रजि.) है। इस सोसायटी का चुनाव 21 अगस्त 2022 को सभा के सदस्यों की मौजूदगी में हुआ जिसमें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से करनाल के मशहूर बिजनेसमैन श्री अनूप भारद्वाज को नया प्रधान चुन लिया गया। इससे पहले प्रधान पद के चुनाव के लिए तीन सदस्यों ने अपना नामांकन किया था जिनमें करनाल से अनूप भारद्वाज, पूर्व प्रधान सुरिन्द्र कुमार भगोत्रा व अंबाला से नरेश कुमार सोनू शामिल थे। एक दिन पहले नरेश कुमार सोनू ने अपना समर्थन अनूप भारद्वाज को दे दिया। चुनाव वाले दिन सोसायटी के पूर्व प्रधान सुरिन्द्र भगोत्रा ने भी अपना समर्थन अनूप भारद्वाज को दे दिया, जिससे सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने नया प्रधान चुन लिया। सुरिन्द्र कुमार भगोत्रा ने नए प्रधान श्री अनूप भारद्वाज का फूलों की माला से स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी सदस्यों ने फूलों की माला पहना कर नए प्रधान को बधाई दी।
सभा को संबोधित करते हुए अनूप भारद्वाज ने सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि समाज ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी है, वह पूरी ईमानदारी व जिम्मेवारी से इसको निभाएंगें। वह पहले भी इस स्थान की सेवा करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। इसके साथ उन्होंने सभी सदस्यों की सहमति से सुरिन्द्र कुमार भगोत्रा को कार्यकारिणी प्रधान नियुक्त किया। इसके अतिरिक्त जनरल सेक्रेटरी के लिए एडवोकेट अनिल कुमार व कैशियर की जिम्मेवारी के लिए श्याम सुन्दर जोग को सर्वसम्मति ने चुना गया। नए चुने गए प्रधान अनूप भारद्वाज ने कहा कि सभी सदस्यों की सहमति से जल्दी ही पूरी कमेटी का गठन कर दिया जाएगा और सभा की बेहतरी के लिए सभी सदस्यों के सुझाव और सहयोग की आवश्यकता है। आज की मीटिंग में कई वंशों के प्रधान व सोसायटी के सभी सदस्य शामिल थे। मंच संचालन की जिम्मेवारी श्याम सुन्दर जोग ने निभाई। आज की मीटिंग में संरक्षक ओम भारद्वाज, चेयरमैन ओम मेहरा बरेली, करनाल से गादड़ी वंश के शमशेर सिंह, अश्विनी कुमार भुट्ट, सनोत्रा वंश से प्रधान हंस राज सनोत्रा, अशोक सनोत्रा, मुबारिकपुर से सोच वंश के पिरथी पाल सोच, यमुनानगर से प्रधान राज कुमार, नरेश कुमार सोनू, बूटा राम लुंज, मास्टर सुखदेव राज नारायणगढ़ के अलावा बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधी और वंशो के गणमान्य सदस्य शामिल थे।
अनूप भारद्वाज – श्री अनूप भारद्वाज करनाल के मशहूर बिजनेसमैन और समाज सेवक हैं। वह समाज सेवा करने वाले श्री ओम भारद्वाज के बड़े सपुत्र हैं जिन्होंने देवी नगर में सभा का दफ्तर बनाने के लिए सबसे ज्यादा सहयोग दिया है। अनूप भारद्वाज नार्थ इंडिया लाइफ साइंसिका प्रा. लि. करनाल के डायरैक्टर हैं जो आयुर्वेदिक दवाइयों के मशहूर निर्माता और निर्यातक हैं। अनूप भारद्वाज इससे पहले रोटरी कल्ब करनाल के भी अध्यक्ष रह चुके हैं और इस समय आल हरियाणा ड्रगस मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन के भी प्रधान हैं। वह रोटरी कल्ब की ओर से बहुत से समाज सेवा के कार्य कर चुके हैं और निरंतर कर भी रहे हैं। वह पिछले 20 सालों से कश्यप समाज से जुड़े हुए हैं और समाज सेवा के बहुत से कार्यों में आगे बढ़ कर सहयोग किया है।
कश्यप क्रांति पत्रिका और कश्यप राजपूत वैबसाइट की टीम की ओर श्री अनूप भारद्वाज को कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी की नया अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई देते हैं। हम आशा करते हैं कि यह सभा अनूप भारद्वाज और उनके पिता श्री ओम भारद्वाज को सहयोग देते हुए उनके संरक्षण और नेतृत्व में बहुत तरक्की करेगी और कश्यप समाज का नाम ऊंचा करेगी।

मीटिंग में उपस्थित कश्यप समाज के माननीय साथी

नए अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कश्यप समाज के साथी

अनूप भारद्वाज को बधाई देते हुए शमशेर सिंह गादड़ी

अनूप भारद्वाज को बधाई देते हुए एडवोकेट अनिल सहोत्रा

Leave a Reply