अशोक सनोत्रा बने कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी देवी नगर अंबाला के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष
प्रधान अनूप भारद्वाज ने दिया नियुक्ति पत्र
अशोक सनोत्रा को सम्मानित करते हुए सनोत्रा वंश मंदिर प्रबंधक कमेटी के सदस्य
अंबाला, 21-6-2023 (नरेन्द्र कश्यप) – देवी नगर अंबाला स्थित कश्यप समाज के 43 वंश के मंदिरों और माता वैष्णो मंदिर के प्रांगण की प्रबंधकीय कमेटी कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी (रजि.) का आज विस्तार किया गया। इस कड़ी में विभिन्न प्रदेशों से प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए ताकि सोसायटी का दायरा बड़ा हो सके और कश्यप समाज को इसका लाभ मिल सके। इसके लिए करतारपुर से श्री अशोक सनोत्रा को पंजाब प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सोसायटी के प्रधान श्री अनूप भारद्वाज ने नवनियुक्त प्रधान अशोक सनोत्रा को उनका नियुक्ति पत्र दिया और सभी साथियों ने उनका स्वागत किया। अशोक सनोत्रा ने विश्वास दिलाया कि वह सोसायटी के कार्यक्रमों को कश्यप समाज तक पहुंचाएंगे और उन्हें सोसायटी और समाज के साथ जोड़ेंगे।
अशोक सनोत्रा देवी नगर अंबाला शहर में स्थित सनोत्रा वंश प्रबंधकीय कमेटी के भी उप-प्रधान हैं और जठेरों के स्थान की सेवा कर रहे हैं। इस साल देवी नगर के वार्षिक मेले एंव जागरण में भी उन्होंने 18400/- की कलैक्शन करतारपुर से करवा कर दी थी। अशोक सनोत्रा का करतारपुर में सनोत्रा फिश एवं चिकन का बहुत अच्छा बिजनेस है और वह अपनी बढिय़ा क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं। सनोत्रा वंश मंदिर कमेटी की ओर से भी अशोक सनोत्रा को इस अवसर पर नोटों की माला पहना कर उनका सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान अनूप भारद्वाज, मुख्य अतिथी दिल्ली से पूुर्व मेयर अवतार सिंह सनोत्रा, चंडीगढ़ सभा के पूर्व प्रधान ओम प्रकाश मेहरा, जालन्धर से नरेन्द्र कश्यप विशेष तौर पर मौजूद थे। इनके अलावा जनरल सेके्रटरी एडवोकेट अनिल सहोत्रा, कैशियर श्याम सुंदर जोग, उप-प्रधान नरेश कुमार सोनू, अश्विनी कुमार, वाइस चेयरमैन सुभाष गुम्बल, मीडिया प्रभारी जुगल किशोर, शैली सनोत्रा, स्टोर इंचार्ज बिशम्बर नाथ, सहायक कैशियर रोशन लाल रतड़ा, स्त्री विंग की प्रधान श्रीमति शक्ति देवी, सदस्य सन्नी लुंज, वरिन्द्र हातड़, कस्तूरी लाल, विजय कुमार बोबी आदि उपस्थित थे।