You are currently viewing Sarvdharam Kashyap Naujawan Sabha Organized Various Langars on Annual Sodal Mela 2024

Sarvdharam Kashyap Naujawan Sabha Organized Various Langars on Annual Sodal Mela 2024

सर्वधर्म कश्यप नौजवान धार्मिक सभा ने लगाये सोढल मेले में संगत के लिए अलग अलग लंगर

संगत को लंगर बांटते हुए सभा के प्रधान गिरधारी लाल व अन्य साथी

जालन्धर, 17-9-2024 (गुरिन्द्र कश्यप) – उत्तर भारत का मशहूर श्री सिद्ध बाबा सोढल का वार्षिक मेला 17 सितम्बर 2024 को मनाया गया। इस दौरान दूर दूर से संगत बाबा सोढल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचती है। पहले तो मेला सिर्फ एक दिन का होता था, लेकिन पिछले कुछ सालों से यह मेला एक हफ्ते से ज्यादा लगने लगा है। संगत दिन-रात बाबा सोढल के दरबार में माथा टेक कर आशीर्वाद लेती है। इस दौरान बहुत सी संस्थाओं और व्यापारी वर्ग की ओर से अलग अलग तरह के लंगर लगाए जाते हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालु और संगत इन स्वादिष्ट लंगरों का खूब आनंद लेते हैं।
कश्यप समाज की ओर से हर वर्ष मेले के दौरान कई प्रकार का लंगर लगाया जाता है। इस साल भी सर्व धर्म कश्यप नौजवान धार्मिक सभा (रजि.) दुर्गा मंदिर, मुहल्ला करार खां, जालन्धर के प्रधान श्री गिरधारी लाल के नेतृत्व में सोढल मेले में आने वाली संगत के लिए महर्षि कश्यप चौक में लंगर लगाया गया। 17-9-2024 को सुबह ही लंगर शुरु हो गया जो देर रात तक चलता रहा। इस दौरान आलूृ-पूड़ी, खीर, स्कवैश, ब्रैड छोले, कड़ाह प्रशाद का लंगर सारा दिन लगाया गया। लंगर बांटने के लिए सभी सदस्यों ने अपनी जिम्मेवारी बहुत अच्छे ढंग से निभाई। गर्मी से परेशान संगत को ठंडी स्कवैश ने बहुत राहत प्रदान की। इस अवसर पर कश्यप क्रांति और कश्यप राजपूत वैबसाइट के प्रमुख नरेन्द्र कश्यप, पहचान वैबसाइट के मालिक गुरिन्द्र कश्यप भी विशेष तौर पर शामिल हुए और संगत की सेवा की।
इस अवसर पर सभा की ओर से सोनू कश्यप, रिंकू कश्यप, राकेश कश्यप, जतिन्द्र शर्मा, मास्टर मनोहर लाल, राजेश कश्यप, हिमांशु फ्लावर, बिट्टू ढाबा, चांद एंड पार्टी, पवन भोढी, अमन कुमार अम्बा, अमित कश्यप, सैनी फ्लावर, लक्की कश्यप, शैली कश्यप, गगन कश्यप, रवि कश्यप, राजू कश्यप, कुलदीप मंगी, दीपक गोरी, बल्लू, मुकेश बब्बी आदि ने सेवा निभाई और सहयोग किया। प्रधान गिरधारी लाल ने लंगर के सफल आयोजन पर सभी सहयोगियों का बहुत बहुत धन्यवाद करते हुए कहा कि बाबा सोढल और महर्षि कश्यप जी सभी पर अपनी कृपा बनाई रखें।

कश्यप क्रांति के प्रमुख नरेन्द्र कश्यप का सम्मान करते हुए प्रधान गिरधारी लाल व साथी

लंगर की सेवा करते हुए पहचान वैबसाइट के प्रमुख गुरिन्द्र कश्यप

Leave a Reply