कश्यप राजपूत समाज की डायरैक्टरी पहचान 2024-25 का नया अंक किया समाज को समर्पित
परिवारों की आपसी जान-पहचान करवाने वाली कश्यप समाज की शान है पहचान डायरैक्टरी - बलदेव सिंह
पहचान डायरैक्टरी 2024 का विमोचन करते हुए श्री नरेन्द्र कश्यप, सतपाल मेहरा, बलदेव सिंह, राज कुमार, लक्की संसोया, जंगवीर सिंह, रमेश मेहरा व साथी
जालन्धर, 28-8-2024 (गुरिन्द्र कश्यप) – कश्यप राजपूत परिवारों की पूरी जानकारी देने वाली पहचान डायरैक्टरी 2024-25 का नया अंक कश्यप समाज को समर्पित किया गया। इस अवसर पर कपूरथला के मशहूर बिकानेसमैन और कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन के प्रधान स. बलदेव सिंह कैपसन और रोटरी कल्ब के असिस्टैंट गवर्नर, पूर्व कौंसलर और समाज सेवा में अग्रणी रहने वाले श्री सतपाल मेहरा ने कश्यप राजपूत समाज की पहचान डायरैक्टरी 2024-25 के अंक का विमोचन अपने कर कमलों से करते हुए कहा कि कश्यप राजपूत परिवारों को आपस में मिलाने, जान-पहचान करवाने और आपस में जोडऩे का काम करती है – कश्यप समाज की डायरैक्टरी पहचान। इससे हमें घर बैठे ही दुनिया भर के अलग अलग हिस्सों में रहने वाले कश्यप समाज के अच्छे परिवारों की जानकारी मिल जाती है। इससे समाज में हमारी अपनी पहचान तो बनती ही है, साथ में हमारे कश्यप समाज की पहचान और शान भी बनती है कि इस समाज के लोगों ने कितनी तरक्की की है। इस काम के लिए हम पहचान डायरैक्टरी तैयार करके कश्यप समाज को समर्पित करने वाले श्री नरेन्द्र कश्यप, मीनाक्षी कश्यप और उनकी टीम का धन्यवाद करते हैं जो अपने अनथक प्रयासों से समाज को एकजुट करने की कोशिश करते हैं।
कश्यप क्रांति पत्रिका की ओर से करवाए गए एक विशेष और सादे कार्यक्रम में कश्यप क्रांति पत्रिका और कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन की ओर से तैयार की गई कश्यप राजपूत समाज की डायरैक्टरी पहचान 2024 समाज को समर्पित की गई। पहचान डायरैक्टरी के बारे में श्री नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि 24 साल पहले उनके पिता स्वर्गीय श्री मेजर सिंह बडग़ोता ने कश्यप समाज के परिवारों को जोडऩे के लिए इस डायरैक्टरी की शुरुआत की थी। 2001 में कश्यप राजपूत परिवारों का पहला परिवार सम्मेलन जालन्धर के जैन पैलेस में करवाया गया जिसमें पहचान डायरैक्टरी का पहला अंक समाज को समर्पित किया। इसके बाद अब तक 15 परिवार सम्मेलन करवाये जा चुके हैं और पहचान डायरैक्टरी के 14 अंक प्रकाशित करके समाज को समर्पित किये जा चुके हैं। इस बार डायरैक्टरी का यह 15वां अंक है जिसमें समाज सेवा करने वाली सभाओं, समाज के अच्छे बिजनेसमैन और सरकारी अफसरों की पूरी जानकारी है। कश्यप समाज हर साल समाज की मांग पर यह डायरैक्टरी तैयार की जाती है जिसमें हर बार बहुत से नए परिवार जुड़ जाते हैं। इसमें परिवारों की पूरी जानकारी होने के कारण बच्चों के रिश्तों के लिए भी बहुत मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि कश्यप क्रांति पत्रिका की ओर से ही समाज के सम्मानीय और सफल व्यक्तियों की जीवनी भी ऑनलाइन कश्ययप राजपूत समाज की वैबसाइट पर लिखी जा रही है ताकि आने वाले पीढिय़ों के लिए यह इतिहास संजोया जा सके। कश्यप क्रांति की टीम की ओर से सभी सदस्यों को पहचान डायरैक्टरी भेंट की गई।
इस अवसर कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन की ओर से प्रधान स. बलदेव सिंह, जनरल सेक्रेटरी नरेन्द्र कश्यप, सतपाल मेहरा, जालन्धर के प्रधान राज कुमार कश्यप, कैशियर लक्की संसोया, होशियारपुर के प्रधान विजय कश्यप, कपूरथला के प्रधान रमेश मेहरा, जंगवीर सिंह, गुरिन्द्र कश्यप, विजय कुमार, रजिन्द्र राजू, जरनैल सिंह, ज्योति प्रकाश, श्रीमति मीनाक्षी कश्यप, सुनीता, सुजाता बमोत्रा आदि शामिल थे।