समाज सेवी प्रेम नाथ फुटबाल वाले के श्रद्धांजलि समारोह और रस्म पगड़ी में शामिल हुए रिश्तेदार और कश्यप समाज के गण्य-मान्य
रस्म पगड़ी की रस्में पूरी करते हुए पंडित जी और बेटा राज कुमार कश्यप
जालन्धर, 28-9-2024 (गुरिन्द्र कश्यप) – मुहल्ला करार खां जालन्धर के प्रेम नाथ फुटबाल वाले की अंतिम रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि समारोह 28 सितम्बर 2024 को महाक्ष्मी मंदिर, जेल रोड जालन्धर में हुआ। स्वर्गीय प्रेम नाथ को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए जहां रिश्तेदार, अलग अलग संस्थाओं के प्रतिनिधी, राजनीतिक और समाजिक प्रतिनिधी, दोस्त शामिल हुए, वहीं कश्यप समाज की कई संस्थाओं के मैंबर्स भी अपने साथी को अपनी श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। पंडित जी ने गरुड़ पुराण का पाठ किया और उसका सार सभी को समझाया। मास्टर मनोहर लाल ने सभी की ओर से श्रद्धांजलि भेंट की और परिवार की ओर से धन्यवाद किया। इलाके के पूर्व कौंसलर दविन्द्र सिंह रौनी ने भी प्रेम नाथ को याद करते हुए कहा कि वह एक बहुत ही मिलनसार और नेक स्वभाव के इन्सान थे। उन्होंने समाज सेवा के बहुत से काम किए हैं। उनकी कमी परिवार के साथ साथ समाज को भी महसूस होगी।
परिवार के साथ दु:ख सांझा करने और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए कश्यप समाज की ओर से कश्यप युवा शक्ति सेवा दल और सर्वधर्म कश्यप नौजवान धार्मिक सभा के इनके साथी राज कुमार राजू, गिरधारी लाल, गुलशन कश्यप, जोगिन्द्र कश्यप, बलदेव राज बोबी, सुखबीर सिंह शालीमार, सुरिन्द्र कश्यप, सुखजिन्द्र पाल, पवन कुमार भोढी, कश्यप क्रांति के मालिक नरेन्द्र कश्यप, मुख्य संपादक श्रीमति मीनाक्षी कश्यप, प्रो. राम लुभाया बल्ल, कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन के विजय कुमार, राज कुमार, पवन कुमार, कश्यप राजपूत महांसभा जालन्धर के परमजीत सिंह, बलबीर कश्यप, प्रकाश सिंह के अलावा बहुत बड़ी संख्या में साथी शामिल हुए। पूर्व चीफ पार्लियामैंट सेक्रेटरी के.डी. भंडारी की ओर से उनके भाई शामिल हुए। इनके अलावा बहुत सी संस्थाओं की ओर से शोक संदेश आए।
अंतिम श्रद्धांजलि में शामिल रिश्तेदार और कश्यप समाज के साथी
अंतिम श्रद्धांजिल समारोह में शामिल रिश्तेदार
इसके बाद सभी परिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में प्रेम नाथ के बेटे राज कुमार को पिता की पगड़ी पहना कर पगड़ी की रस्म पूरी की गई। परिवार की ओर से श्रद्धांजलि समारोह में आने वालों के लिए बहुत ही अच्छे लंगर की व्यवस्था की गई थी।
जालन्धर में कश्यप समाज के अग्रणी सेवा करने वाले प्रेम नाथ फुटबाल वाले अपनी संसारिक यात्रा पूरी करते हुए 25 सितम्बर 2024 को स्वर्ग सिधार गए थे। प्रेम फुटबाल वाले के नाम से मशहूर प्रेम नाथ मुहल्ला करार खां और गोपाल नगर में कश्यप समाज की सभाओं से जुड़े हुए थे। वह पिछले थोड़े समय से बिमार चल रहे थे और 25-9-2024 को उन्होंने अपने जीवन के अंतिम सांस लिए। उनका अंतिम संस्कार 26 सितम्बर 2024 को दोपहर 12.30 बजे हरनामदास पुरा के श्मशानघाट में किया गया।
ऐसे नि:स्वार्थ और कर्मयोगी साथी के चले जाने से जहां परिवार को बहुत दु:ख पहुंचा है वहीं कश्यप समाज ने भी एक अच्छा साथी खो दिया है जिसकी कमी हमेशा महसूस होगी। हम कश्यप क्रांति पत्रिका और कश्यप राजपूत वैबसाइट की टीम की ओर से प्रेम नाथ को अंतिम श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं और इनके परिवार के साथ दु:ख सांझा करते हैं। हम प्रमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि वह बिछड़ी आत्मा को अपने चरणों में निवास दे और परिवार को इस दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करे।