You are currently viewing Dera Baba Kalu Ji Village Varial Temple Construction in Full Swing

Dera Baba Kalu Ji Village Varial Temple Construction in Full Swing

बलदेव सिंह कैपसन ने डेरा बाबा कालू जी के अस्थान पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करके दिया 20000 रुपए का सहयोग

बलदेव सिंह कैपसन कमेटी को 20000 रुपए का सहयोग देते हुए

जालन्धर, 4-10-2024 (नरेन्द्र कश्यप) – कश्यप समाज के पूज्यनीय, महर्षि नारद जी के गुरु बाबा कालू जी के जन्म स्थान गांव वरियाल, जिला होशियारपुर में डेरा बाबा कालू जी के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन के प्रधान कपूरथला के जाने माने इंडस्ट्रीलिस्ट स. बलदेव सिंह कैपसन और जनरल सेक्रेटरी नरेन्द्र कश्यप (कश्यप राजपूत वैबसाइट के संचालक) ने अपने साथियों के साथ यहां पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इनकी टीम ने सबसे पहले यहां पर पहुंच कर बाबा कालू जी का आशीर्वाद लिया और चल रहे निर्माण कार्य को देखा।
इसके बाद टीम ने यहां की देखरेख करने वाले पुराने प्रधान स. अमरीक सिंह के निवास स्थान पर उनसे और नए युवा प्रधान हरप्रीत सिंह के साथ मुलाकात की। अमरीक सिंह ने जानकारी दी कि यहां पर 55 बाय 60 फुट के मुख्य मंदिर का निर्माण चल रहा है। इस समय उसकी छत की शटरिंग का काम चल रहा है और जल्दी ही इसका लैंटर डाला जाएगा। इस मंदिर का पूरा 3डी नक्शा तैयार हो चुका है और उसकी हिसाब से निर्माण कार्य किया जा रहा है। संगत की ओर से बहुत सहयोग मिल रहा है। अब युवाओं की नई टीम तैयार की गई है जो बहुत ही बढिय़ा काम कर रही है। स. बलदेव सिंह ने इस कार्य के लिए अपनी ओर से 20000 रुपए का सहयोग कमेटी को दिया और कहा कि इस कार्य के लिए जब भी कोई अन्य सेवा चाहिए तो वह तैयार हैं। प्रबंधकी कमेटी की ओर से बलदेव सिंह को बाबा कालू जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले भी बलदेव सिंह ने यहां बनने वाले बरामदे के लिए भी बहुत सेवा की थी। इनके साथ नरेन्द्र कश्यप, कश्यप क्रांति पत्रिका के मुख्य संपादक श्रीमति मीनाक्षी कश्यप और प्यारा सिंह भी विशेष तौर पर यहां पहुंचे। नरेन्द्र कश्यप ने पूर्व प्रधान अमरीक सिंह और नए प्रधान हरप्रीत सिंह को कश्यप राजपूत समाज की पहचान डायरैक्टरी भेंट की।
स. बलदेव सिंह ने बताया कि वह करीब 50 सालों से ज्यादा समय से यहां पर माथा टेकने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कई साल पहले भी यहां बाबा जी का एक सुंदर तालाब बनवाने के लिए कमेटी से आग्रह किया था कि कमेटी उन्हें तालाब बनाने के स्थान की जगह बता दें तो वह तालाब बनवा देंगे, लेकिन तब की कमेटी ने सहयोग नहीं किया। लेकिन अब नए युवा बाबा जी के इस स्थान को सुंदर और यादगार बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं और इन्हें बहुत अच्छा सहयोग मिल रहा है।
प्रबंधकीय कमेटी की ओर से बाबा कालू जी के श्रद्धालुओं से अपील है कि वह इस स्थान के लिए अपना सहयोग अवश्य करें ताकि बाबा जी के इस जन्म स्थान का निर्माण कार्य जल्दी से पूरा किया जा सके। इसके लिए अध्यक्ष हरप्रीत सिंह से उनके मोबाइल नंबर 94648-56911 पर संपर्क किया जा सकता है और अपना सहयोग कमेटी को भेजा सकता है।

बाबा जी के जन्म स्थान पर बलदेव सिंह, नरेन्द्र कश्यप, मीनाक्षी कश्यप, प्यारा सिंह और अमरीक सिंह

प्रबंधकीय कमेटी बलदेव सिंह कैपसन को सम्मानित करते हुए

नरेन्द्र कश्यप अमरीक सिंह व हरप्रीत सिंह को पहचान डायरैक्टरी देते हुए

This Post Has One Comment

  1. Davinder singh

    ਪ੍ਰਧਾਨ ਹਰਪੀਤ ਸਿੰਘ mob no 9464856911

Leave a Reply