चेयरमैन कुलवंत सिंह की अध्यक्षता में चुनी गई द चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा की नई कार्यकारिणी
नए चुने गए सभा के सदस्यों के साथ चेयरमैन कुलवंत सिंह
चंडीगढ़, 8-8-2024 (क.क.प.) – द चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा की एक अहम मीटिंग महर्षि कश्यप भवन में सभा के चेयरमैन स. कुलवंत सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में सभा को चलाने के लिए वर्ष 2024 -2025 के कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। इसके लिए प्रबंधकम समिती और कार्यकारी समिती का गठन किया गया और उसके सदस्य चुने गए जिन्होंने आज से ही 8 अगस्त 2024 से कार्य करना शुरु कर दिया है।
इस मौके प्रबंधक समिती में कुलवंत सिंह चेयरमैन, त्रिलोक कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपक चौधरी को कानूनी सलाहकार. विनोद कुमार बिट्टू को जनरल सेक्रेटरी, जीत सिंह गाडा को उपाध्यक्ष, कुलवंत सिंह बमोत्रा को उपाध्यक्ष, भूपिन्द्र सिंह को सचिव, राजिन्द्र कुमार को संयुक्त सचिव – सहायक कैशियर, एल.डी. कश्यप को कैशियर कम आडीटर, कृष्ण कुमार को लेखा परीक्षक दिव्तीय, नरिन्द्र सिंह मीडिया सचिव, प्रिंस मेहरा मीडिया सचिव 2, अशोक कुमार स्टोर सचिव, हीरा लाल स्टोर सचिव 2 नियुक्त किया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी समिती में पिशोरी लाल, ओम प्रकाश, इंद्रपाल सिंह, राजन, अवतार सिंह, संजीव कुमार बिट्टा, मंजीत सिंह, जोगा सिंह, सतबीर सिंह, प्रवीण कुमार, विजय कश्यप, श्रीमति वीणा कुमारी और श्रीमति सुनीता सिंह को सभा की जिम्मेवारी दी गई।
सभी नए सदस्यों का फूलों की माला से स्वागत किया गया। इन सभी नए चुने गए सदस्यों ने चेयरमैन कुलवंत सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह सभा की बेहतरी के लिए हमेशा अपना सहयोग देते रहेंगे।