कश्यप राजपूत डायरैक्टरी में समाज के परिवारों की संपूर्ण जानकारी मिलती है - राज कुमार मेहरा
पहचान डायरैक्टरी 2024 का विमोचन करते हुए श्री नरेन्द्र कश्यप, राज कुमार मेहरा, कीमती लाल, उदय चंद, इंद्रजीत, जगमोहन, हेमंत, सतपाल मेहरा
नई दिल्ली, 6-9-2024 (गुरिन्द्र कश्यप) – कश्यप राजपूत परिवारों की पूरी जानकारी देने वाली पहचान डायरैक्टरी 2024-25 का नया अंक नई दिल्ली में कश्यप समाज को समर्पित किया गया। रमेश नगर में पंजाबी कश्यप राजपूत मंच (रजि.) के दफ्तर में संस्था के अध्यक्ष राज कुमार मेहरा ने कश्यप राजपूत समाज की पहचान डायरैक्टरी 2024-25 के अंक का विमोचन अपने कर कमलों से करते हुए कहा कि यह डायरैक्टरी देश के अलग अलग राज्यों और विदेस में रहने वाले कश्यप राजपूत परिवारों को आपस में मिलाने, जान-पहचान करवाने और आपस में जोडऩे का काम करती है। पहचान डायरैक्टरी हमें घर बैठे ही दुनिया भर के अलग अलग हिस्सों में रहने वाले कश्यप समाज के अच्छे परिवारों की जानकारी मिल जाती है। इससे समाज में हमारी अपनी पहचान तो बनती ही है, साथ में हमारे कश्यप समाज की पहचान और शान भी बनती है कि हमारे समाज के लोगों ने कितनी तरक्की की है। पहचान डायरैक्टरी में समाज के अच्छे परिवारों, सरकारी अफसरों, अच्छे बिजनेस करने वाले और काम करने वाली सभाओं की पूरी जानकारी मिल जाती है। इससे हमें एक दूसरे के बारे में जानने और उनके साथ संपर्क करने में आसानी होती है। इससे हमें आपस में रिश्ते करने के लिए भी बहुत मदद मिलती है। इस काम के लिए हम पहचान डायरैक्टरी तैयार करके कश्यप समाज को समर्पित करने वाले श्री नरेन्द्र कश्यप, मीनाक्षी कश्यप और उनकी टीम का धन्यवाद करते हैं जो पिछले 24 सालों से अपने अनथक प्रयासों से समाज को एकजुट करने और एक प्लेटफार्म पर जोडऩे की कोशिश करते हैं। उन्होंने दिल्ली में रहने वाले समाज के परिवारों को इसके साथ जुडऩे और जोडऩे के लिए भी अपील की ताकि उनकी पहचान बन सके।
पंजाबी कश्यप राजपूत मंच की ओर से करवाई गए एक विशेष मीटिंग में कश्यप क्रांति पत्रिका और कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन की ओर से तैयार की गई कश्यप राजपूत समाज की डायरैक्टरी पहचान 2024 समाज को समर्पित की गई। पहचान डायरैक्टरी के बारे में श्री नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि 24 साल पहले उनके पिता स्वर्गीय श्री मेजर सिंह बडग़ोता ने कश्यप समाज के परिवारों को जोडऩे के लिए इस डायरैक्टरी की शुरुआत की थी। 2001 में कश्यप राजपूत परिवारों का पहला परिवार सम्मेलन जालन्धर के जैन पैलेस में करवाया गया जिसमें पहचान डायरैक्टरी का पहला अंक समाज को समर्पित किया। इसके बाद अब तक 15 परिवार सम्मेलन करवाये जा चुके हैं और पहचान डायरैक्टरी के 14 अंक प्रकाशित करके समाज को समर्पित किये जा चुके हैं। इस बार डायरैक्टरी का यह 15वां अंक है जिसमें समाज सेवा करने वाली सभाओं, समाज के अच्छे बिजनेसमैन और सरकारी अफसरों की पूरी जानकारी है। कश्यप समाज हर साल समाज की मांग पर यह डायरैक्टरी तैयार की जाती है जिसमें हर बार बहुत से नए परिवार जुड़ जाते हैं। इसमें परिवारों की पूरी जानकारी होने के कारण बच्चों के रिश्तों के लिए भी बहुत मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि कश्यप क्रांति पत्रिका की ओर से ही समाज के सम्मानीय और सफल व्यक्तियों की जीवनी भी ऑनलाइन कश्ययप राजपूत समाज की वैबसाइट पर लिखी जा रही है ताकि आने वाले पीढिय़ों के लिए यह इतिहास संजोया जा सके। कश्यप क्रांति की टीम की ओर से सभी सदस्यों को पहचान डायरैक्टरी भेंट की गई।
इस अवसर पहचान डायरैक्टरी के प्रकाशक श्री नरेन्द्र कश्यप, पंजाबी कश्यप राजपूत मंच (मेहरा समाज) के अध्यक्ष राज कुमार मेहरा, चेयरमैन उदय चंद, वाइस चेयरमैन कीमली लाल मेहरा, उपाध्यक्ष सतपाल मेहरा, कैशियर इन्द्रजीत कश्यप, सेक्रेटरी जगमहोन, ऑडीटर हेमंत सोच, मुनीष मेहरा इत्यादि सदस्य शामिल हुए। इस मीटिंग में इसके साथ ही समाज की बेहतरी और समाज को आगे बढ़ाने के लिए भी विचार विमर्श हुआ।