You are currently viewing Pardeep Kashyap Will Test Kashyap Samaj Unity in Haryana Assembely Election from Gharaunda

Pardeep Kashyap Will Test Kashyap Samaj Unity in Haryana Assembely Election from Gharaunda

युवा नेता प्रदीप कश्यप उप्पली घरौंडा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ कर लेंगे कश्यप समाज की परीक्षा

नामांकन पत्र दाखिल करते हुए प्रदीप कश्यप उप्पली

करनाल, 11-9-2024(क.क. प्रतिनिधी) – हरियाणा में 5 अक्तूबर 2024 को होने वाले विधानसभा चुनाव में कश्यप समाज को उनकी जनसंख्या के अनुपात में किसी भी राजनीतिक पार्टी ने टिकट नहीं दी है। जी.टी. रोड बैल्ट में कश्यप समाज की चुनाव में निर्णायक भूमिका रहती है, लेकिन किसी भी राजनीतिक पार्टी ने इस समाज को अहमियत नहीं दी है। इस बात का विरोध करते हुए कश्यप समाज के युवा उभरते हुए नेता प्रदीप कश्यप ने घरौंडा से निर्दलीय चुनाव लडऩे का फैसला किया। युवा नेता ने 11 सितम्बर को अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद उन्होंने कश्यप क्रांति पत्रिका के मुख्य संपादक नरेन्द्र कश्यप से बातचीत करते हुए कहा कि कश्यप समाज को अपनी राजनीकित हिस्सेदारी लेने के लिए जागृक होना होगा। हमारे समाज को एकजुट होकर अपने संघर्ष की लड़ाई लडऩी होगी। यदि राजनीतिक पार्टियां हमारे समाज की अनदेखी करती हैं तो हमारे समाज के नेताओं को निर्दलीय चुनाव लडऩा चाहिए। अब चुनाव वाले दिन यह कश्यप समाज की परीक्षा होगी कि वह अपने समाज का साथ देते हैं या अपनी राजनीतिक पार्टियों की बात मानेंगे।
कश्यप क्रांति के मुख्य संपादक नरेन्द्र कश्यप ने प्रदीप कश्यप को बधाई देते हुए कहा कि उनकी टीम प्रचार के लिए उनका पूरा साथ देगी और उनकी जीत की कामना करती है। उन्होंने सारे कश्यप समाज से अपील की है कि अपने समाज के प्रत्याशी को पूरा साथ देना चाहिए। हरियाणा के कश्यप समाज को प्रदीप कश्यप का तन-मन-धन से पूरा सहयोग करना चाहिए ताकि वह विधानसभा में पहुंच कर समाज का प्रतिनिधित्व कर सके।

 

This Post Has One Comment

  1. Ajay Kumar-8053176505

    u are star person of kashyap samaj, god bless u friend, am always with u.

Leave a Reply