You are currently viewing Dera Baba Kalu Ji New Temple at Village Barial Gets 55 x 60 Linter on 13-10-2024

Dera Baba Kalu Ji New Temple at Village Barial Gets 55 x 60 Linter on 13-10-2024

डेरा बाबा कालू जी के जन्म स्थाप पर बनने वाले नए मंदिर का डाला गया लैंटर

लैंटर डालने के मौके पर मौजूद प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य

शाम चौरासी, 13-10-2024 (नरेन्द्र कश्यप) – कश्यप समाज के पूज्यनीय, महर्षि नारद जी के गुरु बाबा कालू जी के जन्म स्थान गांव वरियाल, जिला होशियारपुर में डेरा बाबा कालू जी के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां पर बाबा कालू जी का एक सुन्दर और भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। इसी काम को आगे बढ़ाते हुए आज प्रबंधकीय कमेटी की देखरेख में यहां बनने वाले मंदिर के मुख्य हाल का 55 बाय 60 का लैंटर डाला गया।
सुबह अरदास करने के उपरांत बाबा कालू जी का आशीर्वाद लेकर लैंटर डालने का काम शुरु किया गया। इस अवसर पर प्रबंधकीय कमेटी के प्रधान हरप्रीत सिंह, कैशियर दविन्द्र सिंह, सेक्रेटरी हरप्रीत सिंह, जोगिन्द्र सिंह, भूपिन्द्र सिंह, सुखबीर सिंह, रघुबीर सिंह, लखबीर सिंह के अलावा अमरीक सिंह, सुखदेव सिंह सोनू आदि उपस्थित थे। इनके साथ सरबजीत कौर, कुलविन्द्र कौर, ज्योति, सरबजीत, राज रानी, रजनी आदि ने भी लंगर बनाने के लिए सेवा की। इनके अतिरिक्त हरियाणा से विशेष तौर पर युवा नेता सोहन सिंह कश्यप घदौली अपने साथियों के साथ शामिल हुए और बाबा कालू जी का आशीर्वाद लिया। सोहन सिंह कश्यप ने हरियाणा से इस स्थान के लिए यथासंभव योगदान दिया है और आगे भी सहयोग करने का विश्वास दिलाया। प्रबंधकीय कमेटी की ओर से इन्हें बाबा कालू जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इनके अलावा कश्यप क्रांति पत्रिका के मालिक नरेन्द्र कश्यप भी विशेष तौर पर यहां पहुंचे और चल रहे निर्माण कार्य को कश्यप राजपूत वैबसाइट पर लाइव टैलीकास्ट किया। इस अवसर पर आई हुई संगत के लिए लंगर का भी प्रबंध किया गया था।
बाबा कालू जी के नए मंदिर का पूरा 3डी नक्शा तैयार हो चुका है और उसकी हिसाब से निर्माण कार्य किया जा रहा है। संगत की ओर से बहुत सहयोग मिल रहा है। अब युवाओं की नई टीम तैयार की गई है जो बहुत ही बढिय़ा काम कर रही है।
प्रबंधकीय कमेटी की ओर से बाबा कालू जी के श्रद्धालुओं से अपील है कि वह इस स्थान के लिए अपना सहयोग अवश्य करें ताकि बाबा जी के इस जन्म स्थान का निर्माण कार्य जल्दी से पूरा किया जा सके। इसके लिए अध्यक्ष हरप्रीत सिंह से उनके मोबाइल नंबर 94648-56911 पर संपर्क किया जा सकता है और अपना सहयोग कमेटी को भेजा सकता है।

सोहन सिंह कश्यप घदौली और टीम को सम्मानित करते हुए

बाबा कालू जी के जन्म स्थान पर बनने वाले मंदिर का पड़ रहा लैंटर

बाबा कालू जी की सेवा करते हुए स्त्री विंग

Leave a Reply