कश्यप युवा शक्ति सेवा दल (रजि.) ने सोढल मेले में लगाए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट लंगर
संगत को लंगर की सेवा करते हुए सभा के प्रधान राजू कश्यप व साथी
जालन्धर, 17-9-2024 (गुरिन्द्र कश्यप) – उत्तर भारत के मशहूर श्री सिद्ध बाबा सोढल के वार्षिक मेले 2024 में मुहल्ला करार खां से कश्यप युवा शक्ति दल (रजि.) ने वार्षिक लंगर लगाया। इस दौरान सभा के चेयरमैन गुलशन कश्यप के नेतृत्व में लंगर में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनो से संगत की सेवा की गई। इस साल सोढल बाबा का वार्षिक मेला 17 सितम्बर 2024 को मनाया गया। मेले में दूर दूर से संगत बाबा सोढल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचती है। पहले तो मेला सिर्फ एक दिन का होता था, लेकिन पिछले कुछ सालों से यह मेला एक हफ्ते से ज्यादा लगने लगा है। संगत दिन-रात बाबा सोढल के दरबार में माथा टेक कर आशीर्वाद लेती है और अपनी मनोकामना पूर्ण करती है। इस दौरान बहुत सी संस्थाओं और व्यापारी वर्ग की ओर से अलग अलग तरह के लंगर लगाए जाते हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालु और संगत इन स्वादिष्ट लंगरों का खूब आनंद लेते हैं।
कश्यप युवा शक्ति सेवा दल (रजि.) की ओर से सोढल मेले में आने वाली संगत के लिए महर्षि कश्यप चौक में वार्षिक लंगर लगाया गया। 17-9-2024 को सुबह ही लंगर शुरु हो गया जो देर रात तक चलता रहा। इस दौरान कड़ी-चावल, फ्रूट चाट, पापड़, बिस्कुट, टोफियां, ठंडे पानी इत्यादि का लंगर सारा दिन लगाया गया। लंगर बांटने के लिए सभी सदस्यों ने अपनी जिम्मेवारी बहुत अच्छे ढंग से निभाई। गर्मी से परेशान संगत को ठंडे जल ने भी बहुत राहत दी। इस अवसर पर कश्यप क्रांति और कश्यप राजपूत वैबसाइट के प्रमुख नरेन्द्र कश्यप, पहचान वैबसाइट के मालिक गुरिन्द्र कश्यप भी विशेष तौर पर शामिल हुए और संगत की सेवा की। इस दौरान कश्यप समाज के बहुत से साथी लंगर पर पहुंचे।
इस अवसर पर सभा की ओर से चेयरमैन गुलशन कश्यप (भटूरे वाले), प्रधान राज कुमार राजू, वाइस प्रधान बलदेव राज बोबी, कैशियर जोगिन्द्र कश्यप, प्रेम कश्यप, राम लुभााय बल, मास्टर मनोहर लाल, विजय कुमार, जनक राज जे.के. टेलर्स, मयंक व्यास, दीपक कुमार, राजीव तिवारी, नत्था राम, पंकज कुमार, भीमसेन, नवदीप कुमार, राकेश कुमार, रमन पराशर, प्रेम नाथ, अजय कुमार, मनीश कुमार आदि ने सेवा निभाई और सहयोग किया। लंगर के सफल आयोजन के लिए चेयरमैन गुलशन कुमार ने सभा के सभी साथियों और सहयोगियों का बहुत बहुत धन्यवाद करते हुए कहा कि महर्षि कश्यप जी और बाबा सोढल सभी पर अपनी कृपा बनाई रखें।