You are currently viewing Kulwant Singh Re-Elected for Third Term as Chairman of The Chandigarh Kashyap Rajput Sabha

Kulwant Singh Re-Elected for Third Term as Chairman of The Chandigarh Kashyap Rajput Sabha

कुलवंत सिंह लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से बने चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा के नए चेयरमैन

तीसरी बार चेयरमैन चुने जाने पर सभा के सदस्यों के साथ कुलवंत सिंह

चंडीगढ़, 3-8-2025 (क.क.प.) – द चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा के चेयरमैन पद के लिए वर्ष 2025-26 के लिए स. कुलवंत सिंह मुल्ले को सर्वसम्मति से चेयरमैन चुन लिया गया। सैक्टर 37 सी में स्थित महर्षि कश्यप भवन में सभा के आजीवन सदस्यों और प्राथमिक सदस्यों ने सर्वसम्मति से कुलवंत सिंह को सभा का लगातार तीसरी बार चेयरमैन चुना। सभी सदस्यों ने हाथ खड़ा करके कुलवंत सिंह के नाम पर सहमति प्रकट की और उन्हें चेयरमैन चुने जाने पर बधाई दी। सभा के सदस्यों ने फूलों की माला पहना कर कुलवंत सिंह का स्वागत किया। चुनाव के दौरान मनजीत सिंह और अशोक कुमार ने चेयरमैन पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन 29 जुलाई को इन्होंने अपना नाम वापिस ले लिया और कुलवंत सिंह को चेयरमैन बनने का समर्थन किया।
प्राप्तियां – स. कुलवंत सिंह ने सभा का चेयरमैन चुने जाने पर कहा कि उन्होंने पिछले दो साल के कार्यकाल में समाज में चंडीगढ़ सभा का मान बढ़ाया है और समाज की सेवा के लिए कार्य किया है। पिछले दो सालों में सभा की ओर से बकाया प्रापर्टी टैक्स सरकार को जमा करवाया गया है। इसके अलावा बैंक में एफ.डी. भी करवाई है और संस्था का बैंक बैलेंस भी पहले से ज्यादा है। उनके इन कार्यों के लिए संस्था सभा के सभी सदस्यों ने कुलवंत सिंह को बधाई दी। इसके साथ ही सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी चुनने के लिए सारे हक चेयरमैन कुलवंत सिंह को दिए।
इस अवसर पर विनोद कुमार बिट्टू, अशोक कुमार, त्रिलोक कुमार, कृष्ण कुमार, कुलवंत सिंह बमोत्रा,  प्रवीण कुमार, भूपिन्द्र सिंह, हीरा लाल, नरिन्द्र सिंह, जीत सिंह गाडे, जोगा सिंह, कुलदीप सिंह, अशोक कुमार, एस.के बिट्टा, ओम प्रकाश, रजिन्द्र कुमार, किशोरी लाल, प्रिंस मेहरा, प्रेम सिंह प्रेमी, बलविन्द्र सिंह मुल्तानी, एन. आर. मेहरा, श्रीमति सुनीता, वीना कुमारी, सुनीता सिंह आदि सदस्य मौजूद थे। सभी ने एकमत से कहा कि कुलवंत सिंह के नेतृत्व में सभा अच्छा काम कर रही है और आगे भी उनकी लीडरशिप में सभा के सदस्य समाज की बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगे। कुलवंत सिंह ने सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह सभा की बेहतरी के लिए हमेशा अपना योगदान देते रहेंगे।
स. कुलवंत सिंह मुल्ले को द चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा का तीसरी बार चेयरमैन चुने जाने पर कश्यप क्रांति पत्रिका व कश्यप राजूपत वैबसाइट टीम की ओर से बहुत बहुत हार्दिक बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह सभा नए चेयरमैन के नेतृत्व में और भी ज्यादा तरक्की करेगी।

तीसरी बार चेयरमैन चुने जाने पर सभा के सदस्यों के साथ कुलवंत सिंह

अपनी पत्नी सुनीता और परिवार के साथ कुलवंत सिंह

जोगा सिंह और कुलदीप सिंह चेरयमैन कुलवंत सिंह को बधाई देते हुए

चेयरमैन के साथ जनरल सेक्रेटरी विनोद कुमार बिट्टू और वाइस चेयरमैन भूपिन्द्र सिंह

लेडीज विंग चेयरमैन कुलवंत सिंह को बधाई देते हुए

नई कार्यकारिणी – 10 अगस्त को चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा की मीटिंग चेयरमैन स. कुलवंत सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इसमें त्रिलोक कुमार और जीत सिंह गाडे को सीनियर वाइस चेयरमैन, श्री दीपक चौधरी को पहले की तरह कानूनी सलाहकार, विनोद कुमार बिट्टू को जनरल सेक्रेटरी जबकि भूपिन्द्र सिंह और कुलवंत सिंह बमोत्रा (कुलवंत होटल वाले) को वाइस चेयरमैन बनाया गया है। प्रेम सिंह प्रेमी को सेक्रेटरी, प्रवीण कुमार को ज्वाइंट सेक्रेटरी, राजिन्द्र कुमार को कैशियर, एल.डी. कश्यप को ऑडीटर, कृष्ण कुमार को ऑडीटर -2, नरिन्द्र सिंह और प्रिंस मेहरा को मीडिया सेक्रेटरी, अशोक कुमार को स्टोर सेक्रेटरी की जिम्मेवारी दी गई है। इन सबके साथ हीरा लाल, ओम प्रकाश (मलोया), श्रीमति वीना कुमारी, श्रीमति सुनीता सिंह, इन्द्रपाल सिंह, राजन, अवतार सिंह, संजीव कुमार बिट्टा, जोगा सिंह, सतबीर सिंह और राजीव कुमार कश्यप को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है।

चुनी गई नई कमेटी के साथ चेयरमैन कुलवंत सिंह

Leave a Reply