अनूप भारद्वाज की अध्यक्षता में चुनी गई कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फैयर सोसायटी की कार्यकारिणी

चुने गए कार्यकारिणी सदस्यों के साथ प्रधान अनूप भारद्वाज
अंबाला, 6-9-2025 (नरेन्द्र कश्यप) – अंबाला शहर के देवी नगर में बने हुए कश्यप समाज के अलग अलग वंशों के मंदिरों, माता वैष्णो देवी मंदिर के पवित्र स्थान को संभालने व सलाना मेला करवाने के लिए पूरे भारत वर्ष की कश्यप समाज की बनी हुई संस्था कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी (रजि.) की एक महत्वपूर्ण मीटिंग 6 सितम्बर 2025 को प्रधान श्री अनूप भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में अलग अलग वंशों के बने हुए मंदिरों के प्रधान और कश्यप समाज के माननीय सदस्य शामिल हुए। इस मीटिंग में कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव किया गया जो अगले तीन सालों तक यहां की सेवा करेंगे।
सर्वसम्मति से चुनाव – मीटिंग में कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। चुनाव से पहले ही प्रधान अनूप भारद्वाज ने कहा कि अगर किसी पद के लिए दो या ज्यादा उम्मीद्वार होंगे तो उनके लिए सदस्यों से वोटिंग करवाई जाएगी। यदि किसी पद के लिए किसी एक ही उम्मीद्वार का नाम है तो सदस्यों की सहमति से उसका चुनाव होगा। इस दौरान नरेश कुमार सोनू को सभा का उपाध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही मुबारकपुर से अमरजीत कालू, यमुनानगर से राज कुमार फौजी, अंबाला से रमेश मल्होत्रा और सुरिन्द्र कुमार काला को उप प्रधान चुना गया। सभी सदस्यों ने जनरल सेक्रेटरी के लिए अश्विनी कुमार का चुनाव किया जबकि ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए सोम प्रकाश को चुना गया। कैशियर की जिम्मेवारी पहले की तरह ही श्याम सुंदर जोग को दी गई। चेयरमैन के लिए ओम मेहरा बरेली के साथ साथ मास्टर सुखदेव राज को चुना गया। स्टोर कीपर के लिए बिशम्बर नाथ और विनोद रतड़ा को जिम्मेवारी दी गई। नारी शक्ति के लिए शक्ति देवी को महिला विंग का प्रधान बनाया गया। इनके अतिरिक्त बाकी पदों के लिए कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव करने के लिए प्रधान अनूप भारद्वाज को जिम्मेवारी दी गई। चुने गए सभी सदस्यों का प्रधान जी ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

मीटिंग में शामिल वंश मंदिरों के प्रधान व कश्यप समाज के साथी

मीटिंग में शामिल वंश मंदिरों के प्रधान व कश्यप समाज के साथी
21 लाख के 42 लाख खर्च हो सकते हैं 20 लाख निन्यानवें हजार नहीं – सदस्यों के चुनाव के बाद प्रधान अनूप भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि 2025 के मेले में मुख्य अतिथी हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जागरण वाले स्थान पर पक्का शैड के लिए घोषणा की थी। इसके लिए उनकी तरफ से 21 लाख रुपए की पहली किश्त सोसायटी को मिल गई है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में यहां पर 21 लाख रुपए की जगह 42 लाख रुपए तो खर्च हो सकते हैं लेकिन 20 लाख निन्यानवें हजार खर्च नहीं होंगे। वह स्वयं अपनी तरफ से और पैसे लगा सकते हैं लेकिन सोसायटी का एक भी रुपया कहीं और खर्च नहीं हो सकता है। सभी सदस्यों ने उनकी बात का समर्थन किया और उनका स्वागत किया।
मीटिंग में वंश प्रधान शामिल – आज की मीटिंग में सोसायटी के सदस्यों के साथ साथ वंश प्रधानों को भी आमंत्रित किया गया था ताकि उनको भी सोसायटी में शामिल करके इस पवित्र स्थान को और सुंदर व भव्य बनाया जाए। यहां वंश प्रधानों को आने वाली समस्याओं को भी मिल कर हल किया जा सके। इस मीटिंग में वंश प्रधानों में से रतड़ा वंश से राज कुमार, बेहड़ा वंश से भारत, फमटी वंश से अनूप भारद्वाज, बचपुरिया वंश से सुरेश कुमार, टाक वंश से राज कुमार, हातड़ वंश से बिशम्बर नाथ, मल्होत्रा वंश से रमेश मल्होत्रा, भुट्ट वंश से अश्विनी कुमार, सनोत्रा वंश से हंस राज, गुम्बल वंश से जोगिन्द्र पाल, खिस्कु वंश से शक्ति देवी, ढोंकली वंश से राज कुमार, मुल्ले वंश से विनोद कुमार, सोच वंश से प्रिथी पाल और श्रीमति किरण बाला, माता वैष्णो देवी मंदिर से सुरिन्द्र कुमार रतड़ा, मोच वंश से गुरबचन सिंह, लुंज वंश से प्रताप सिंह, दरागड़ी वंश से हैप्पी, गादड़ी वंश से राज कुमार, ढींगी वंश से मंगत लाल, बमोत्रा वंश से मंगत राम, सुखजंगा वंश से गुलशन कुमार, चमड़ोत्रा वंश से योग राज, जलंदरा वंश से रमेश कुमार पप्पी, करगेड़ा वंश से सरवण कुमार शामिल हुए और अपने सुझाव दिए। इनके अतिरिक्त अलग अलग शहरों से सोसायटी के सदस्य शामिल हुए और कश्यप क्रांति पत्रिका व कश्यप राजपूत वैबसाइट के मालिक नरेन्द्र कश्यप विशेष तौर पर शामिल हुए।

