अखिल भारतीय कश्यप, कहार, निषाद समिती की पंजाब और जिलों की टीम बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी - नरेन्द्र कश्यप
पंजाब सरकार से कश्यप राजपूत समाज का वैल्फेयर बोर्ड बनाने की मांग
An important meeting of the Kashyap Rajput community of Punjab was held under the leadership of Narendra Kashyap, State President of the All India Adivasi, Kashyap, Kahar, Nishad, Bhoi Coordination Committee. Representatives from different cities of Punjab participated in the meeting and discussed in detail the issues concerning the community.

मीटिंग में शामिल कश्यप राजपूत समाज के प्रतिनिधी
जालन्धर, 24-8-2025 (मीनाक्षी कश्यप) – पंजाब के कश्यप राजपूत समाज की एक अहम मीटिंग अखिल भारतीय आदिवासी, कश्यप, कहार, निषाद, भोई समन्वय समिती के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप के नेतृत्व में हुई। इस मीटिंग में पंजाब के अलग अलग शहरों से समिती के प्रतिनिधी शामिल हुए और समाज की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि पंजाब की मौजूदा सरकार ने दूसरे कई समाज के बोर्ड प्रधान नियुक्त किए हैं जबकि कश्यप राजपूत समाज का बोर्ड ही नहीं बनाया गया है। पंजाब में कश्यप राजपूत समाज की आबादी बहुत ज्यादा है लेकिन उनका कहीं भी कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। समाज में काम करने वाली सारी संस्थाओं को सरकार से कश्यप राजपूत वैल्फेयर बोर्ड बनाने की मांग करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्दी ही पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों से मिलकर उनको इसके बारे में एक मैमोरैंडम पत्र दिया जाएगा। किसी भी राजनीतिक पार्टी ने समाज को उनकी आबादी के हिसाब से कोई फायदा नहीं दिया जबकि उनकी वोटें ही ली हैं। सिख धर्म में कश्यप समाज की बहुत सी कुर्बानियां हैं जिनमें पांच प्यारों में भाई हिम्मत सिंह की शहीदी और गुरु गोबिन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादों को ठंडे बुर्ज में कैद के समय गर्म दूध की सेवा करने के बदले पूरे परिवार को कोल्हू में पीड़ कर शहीद कर दिया गया था। इस समाज की इतनी कुर्बानियों के बावजूद भी समाज को उसके हक नहीं मिलते हैं। पंजाब में कश्यप, कहार, निषाद, भोई समन्वय समिती का जल्दी ही विस्तार किया जाएगा और केंद्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशों के अनुसार पंजाब की कार्यकारिणी तैयार की जाएगी। इसके बाद पंजाब के प्रत्येक जिले में इसके यूनिट बनाए जाएंगे।
पंजाब के उप-प्रधान हरजिन्द्र सिंह राजा ने कहा कि समन्वय समिती समाज के लोगों को उनके राजनीतिक और समाजिक हकों के लिए जागृत करने के लिए जिला स्तर पर काम कर रही है। जल्दी ही सरकार की तरफ से जातीय जनगणना करवाई जानी है और उसमें समाज को सिर्फ एक ही नाम कश्यप राजपूत के नाम से अपनी जाति लिखवानी है ताकि समाज की सही आबादी का पता चल सके। इसके लिए समिती के सदस्य प्रत्येक जिले में काम करने वाली कश्यप समाज की संस्था को अपने इलाके में समाज को जागृत करना चाहिए।
आज की मीटिंग में राष्ट्रीय उप प्रधान रजिन्द्र सिंह सफर, जिला जालन्धर प्रधान राज कुमार कश्यप, लक्की संसोया, परमजीत सिंह ठेकेदार, रवि बमोत्रा, मुनीश बल, प्रमोद कश्यप, अमृतसर से हरजिन्द्र सिंह राजा, सुखदेव राज पहलवान, पठानकोट से अविनाश भोला, स्त्री विंग से मीनाक्षी कश्यप, सुजाता बमोत्रा और मोनिका कश्यप आदि शामिल हुए।