कोरोना के बाद सफलता के साथ करवाया गया 14वां कश्यप राजपूत परिवार सम्मेलन

मुख्य मेहमान अनूप भारद्वाज को सम्मानित करते हुए आयोजक

कश्यप क्रांति पत्रिका, कश्यप राजपूत वैबसाइट व कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन (रजि.) की ओर से कश्यप समाज के परिवारों का 14वां सलाना परिवार सम्मेलन 30 अप्रैल 2023 को जालन्धर शहर के देश भगत यादगार हाल में करवाया गया। हर साल करवाये जाने वाला यह सम्मेलन कोरोना के कारण 2020 और 2021 में रद्द करना पड़ा था और 2019 के बाद लगातार तीन साल सम्मेलन नहीं हो सका। कश्यप क्रांति की ओर से सम्मेलन के आयोजक नरेन्द्र कश्यप ने परिवार सम्मेलन में आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया। मंच संचालन कर रहे स्टेज सेक्रेटरी अशोक टांडी और गुरिन्द्र कश्यप ने आए हुए विशेष मेहमानों को स्टेज को आमंत्रित किया और उनका परिचय करवाया। लुधियाना के मशहूर इंडट्रीलिस्ट राकेश मालड़ा ने सम्मेलन का उद्घघाटन किया। सुबह 11 बजे के करीब कश्यप समाज के परिवारों का आगमन शुरु हो गया। प्रबंधकों की तरफ से आए हुए परिवारों के लिए चाय नाश्ते में छोले भटूरे का प्रबंध किया गया था, जिसका सभी परिवारों ने आनन्द लिया।

स्वागत और ज्योति प्रज्जवलित –धीरे धीरे परिवारों का आना बढ़ता गया। अशोक टांडी और गुरिन्द्र कश्यप स्टेज की कार्यवाही चला रहे थे। बाहर आने वाले परिवारों की रजिस्ट्रेशन और एंट्री नोट करने का काम जसविन्द्र सिंह जस्सी, श्रीमति गुलशनजीत कौर, करनवीर सिंह कर रहे थे। कश्यप क्रांति पत्रिका की मुख्य संपादक श्रीमति मीनाक्षी कश्यप अपनी टीम के साथ पूरा तालमेल बना कर सम्मेलन की अगवाई कर रहीं थी। आए हुए मेहमानों का स्वागत लक्की संसोया, राज कुमार कश्यप, राहुल कश्यप, श्रीमति मीनाक्षी कश्यप, श्रीमति सुजाता बमोत्रा और श्रीमति सुनीता की टीम फूल माला पहना कर रही थी। सभी मेहमान और परिवार नाश्ता करके ही हाल में पहुंच रहे थे। इसके बाद सम्मेलन के मुख्य मेहमान अनूप भारद्वाज, सम्मेलन के उद्दघाटनकर्ता राकेश मालड़ा व विशेष मेहमान ओम भारद्वाज, सुखदेव सिंह राज, अमरिन्द्र नांगला, रजिन्द्र सिंह कखारू, बलदेव सिंह, सुरजीत सिंह, आयोजक नरेन्द्र कश्यप और अन्य साथियों ने मिलकर ज्योति प्रज्जवलित करके, महर्षि कश्यप की पूजा करके सम्मेलन की विधिवत शुरुआत की। इसके साथ ही श्रीमति मीनाक्षी कश्यप, जिला उपभोक्ता जज कैथल श्रीमति नीलम कश्यप, श्रीमति बलदेव कौर नांगला, श्रीमति पुष्पिंद्र कौर चंडीगढ़, श्रीमति सुजाता बमोत्रा, श्रीमति हरजीत कौर ने भी ज्योति प्रज्जवलित की।  इसके बाद मिस शिरीन बमोत्रा ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की।

राकेश मालड़ा का स्वागत करते हुए सम्मेलन की टीम

ओम भारद्वाज व अनूप भारद्वाज का स्वागत करते हुए सम्मेलन की टीम

रजिन्द्र सिंह कखारू का स्वागत करते हुए सम्मेलन की टीम

श्रीमति नीलम कश्यप का स्वागत करते हुए सम्मेलन की टीम

सुखदेव सिंह राज का स्वागत करते हुए सम्मेलन की टीम

सुरजीत सिंह गादड़ी का स्वागत करते हुए सम्मेलन की टीम

ज्योति प्रज्जवलित करते हुए सम्मेलन के मुख्य मेहमान

समाज की नारी शक्ति ज्योति प्रज्जवलित करते हुए

सम्मेलन की शुरुआत – स्टेज सेक्रेटरी की जिम्मेवारी निभा रहे गुरिन्द्र कश्यप ने सम्मेलन की शुरुआत में बताया कि कोरोना के कारण लगातार तीन साल यह सम्मेलन नहीं हो सका है और आज 2019 के बाद हम सभी को दोबारा इक्टठा होने का मौका मिला है। समाज के सभी शहरों से परिवार सम्मेलन आयोजित करने के लिए कहा जा रहा था। कोरोना महामारी के दौरान ही हमारे समाज के बहुत से साथी हमसे हमेशा के लिए बिछड़ कर जा चुके हैं। सम्मेलन में आए परिवारों ने स्वर्ग सिधार गए सभी सदस्यों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि भेंट की। इसके बाद परिवारों का आपसी परिचय करवाया गया। नरेन्द्र कश्यप ने स्टेज पर एक एक परिवार को बुलाकर उनके बारे में जानकारी दी। जो परिवार अपने बच्चों के लिए जीवनसाथी तलाश कर रहे थे उनके बच्चों का भी स्टेज पर सभी से परिचय करवाया गया।

रंगारंग कार्यक्रम – इसके बीच में ही सुजाता बमोत्रा की टीम की ओर से तैयार रंगारंग कार्यक्रम चलता रहा जिससे सभी मेहमानों का मनोरंजन भी होता रहा। इसमें छोटे छोटे बच्चों ने बहुत ही शानदार डांस और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके सम्मेलन को और भी आकर्षक बना दिया। गुरिन्द्र कश्यप ने भी आज के समय में नौजवानों की पसंद का कार्यक्रम पेश किया। इस दौरान पुराने पंजाबी गाने पंडित जी की एह लाल मेरा पर बेबी ऋदिषा, गुरिन्द्र कश्यप और कपिश ने बहुत ही शानदार कार्यक्रम पेश किया, जिससे खुश होकर मेहमानों ने उन्हें ढेर सारा प्यार और ईनाम दिया। एक गाने पर एस.डी.ओ. अनिल कुमार भी अपने पांव रोक नहीं पाए और उन्होंने भी स्टेज पर डांस किया। इसके अलावा जादूगर प्रमोद कुमार ने भी जादू की दो आइटमें पेश की।

स्टेज सेक्रेटरी गुरिन्द्र कश्यप

स्टेज सेक्रेटरी अशोक टांडी

मुख्य मेहमान अनूप भारद्वाज

दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि देते हुए सभी परिवार

दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि देते हुए सभी परिवार

परिवारों की जानकारी सांझी करते हुए

परिवारों की जानकारी सांझी करते हुए

परिवारों की जानकारी सांझी करते हुए

नांगला परिवार जानकारी सांझी करते हुए

मोगा सभा जानकारी सांझी करते हुए

टांडा सभा जानकारी सांझी करते हुए

परिवारों की जानकारी सांझी करते हुए

परिवारों की जानकारी सांझी करते हुए

परिवारों की जानकारी सांझी करते हुए

Beautiful Performance by Mr. Gurinder Kashyap, Baby Riddisha & Master Kapish

गणेश वंदना पेश करते हुए शिरीन बमोत्रा

रंगारंग कार्यक्रम पेश करते हुए गुरिन्द्र कश्यप की टीम

रंगारंग कार्यक्रम पेश करते हुए

रंगारंग कार्यक्रम पेश करते हुए

रंगारंग कार्यक्रम पेश करते हुए

सम्मान समारोह – हर बार सम्मेलन में कश्यप समाज के बच्चों को किसी भी क्षेत्र में कोई उपलब्धि हासिल करने पर राइजिंग स्टार अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। सम्मेलन में इस बार लुधियाना की अर्शदीप कौर को पिछले साल 2022 में +2 की परीक्षा में 500 में से 497 अंक लेकर पूरे पंजाब में प्रथम स्थान हासिल करके समाज का मान बढ़ाने के लिए राइजिंग़ स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सम्मेलन के विशेष मेहमानों श्री राकेश मालड़ा, श्री ओम भारद्वाज, श्रीमति नीलम कश्यप, स. सुखदेव सिंह राज, स. सुरजीत सिंह गादड़ी, स. रजिन्द्र सिंह कखारू, स. निर्मल सिंह एस.एस., श्री बलदेव राज पन्ना, श्री भारत भूषण भारती, श्री सतपाल मेहरा, स. बलदेव सिंह कैपसन कपूरथला, श्री विजय कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन के आयोजक श्री नरेन्द्र कश्यप, श्रीमति मीनाक्षी कश्यप, सम्मेलन की टीम और विशेष मेहमानों ने मिलकर मुख्य मेहमान श्री अनूप भारद्वाज को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही कश्यप राजपूत मेहरा सभा मोगा, कश्यप राजपूत सभा पठानकोट, कश्यप समाज अमृतसर, कश्यप राजपूत सोशल वैल्फेयर सोसायटी लुधियाना, कश्यप राजपूत महांसभा जालन्धर इकाई, चूंदगूंद गोत्र के जठेरों की कमेटी के प्रधान सुरिन्द्र कश्यप और साथियों, कश्यप राजपूत सभा जम्मू, कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी अंबाला, हरियाणा के अध्यक्ष गुरदीप मेहरा को सम्मानित किया। सम्मेलन के लिए दिन रात मेहनत करनी वाली टीम से स्टेज सेक्रेटरी अशोक टांडी, गुरिन्द्र कश्यप, राज कुमार कश्यप, लक्की संसोया, सुजाता बमोत्रा को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

मुख्य मेहमान का संदेश – सम्मेलन के मुख्य मेहमान नार्थ इंडिया लाइफ सांइसिका प्रा. लि. करनाल के एम. डी., आल हरियाणा ड्रगस मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन के प्रधान, कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी देवी नगर अंबाला के प्रधान अनूप भारद्वाज ने कहा कि कश्यप क्रांति व कश्यप राजपूत मैंबर्स एसोसिएशन टीम ही यह एकमात्र परिवार सम्मेलन करवाते हैं और समाज के परिवारों को आपस में जोडऩे की कोशिश करते हैं। यहां आकर सभी परिवारों को एक-दूसरे से मिलने और उनके बारे में जानने का मौका मिलता है जिससे हमें बच्चों के रिश्ते ढूंढने और करने के लिए भी आसानी होती है। आज समाज के बहुत से बच्चे विदेशों में पढ़ाई के लिए चले गए हैं और बहुत से जा रहे हैं, ऐसे में आपसी तालमेल और जान पहचान न होने से सभी परिवारों को कई तरह की समाजिक समस्याएं पेश आ रही हैं और ऐसे परिवार सम्मेलन से सभी को एक अच्छा प्लेटफार्म मिल जाता है और एक दूसरे से तालमेल हो जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे जो भी कश्यप भाई अपना बिकानेस कर रहे हैं, वह अपने काम में कश्यप समाज को उनकी शिक्षा और ज्ञान के हिसाब से काम दें ताकि हमारा समाज तरक्की कर सके। अनूप भारद्वाज ने कहा कि हमें परिवार में अपने बच्चों को समय अवश्य देना चाहिए और उनके मन की बात जाननी चाहिए। इससे बच्चों में अच्छे संस्कार आएंगे और वह समाज और परिवार को अच्छे से चला सकेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की राजनीति में कश्यप समाज की कोई हिस्सेदारी नहीं है और ना ही पंजाब में कहीं भी इनका कोई राजनीतिक वजूद नहीं है। हम लोग सिर्फ दूसरी पार्टियों के लिए सिर्फ वोट ही होते हैं, लेकिन हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं होती है। हमें इसके लिए एकजुट होकर अपना राजनीतिक हक लेना होगा।

अर्शदीप कौर को सम्मानित करते हुए आयोजक

जज नीलम कश्यप को सम्मानित करते हुए आयोजक

मुख्य मेहमान अनूप भारद्वाज को सम्मानित करते हुए आयोजक

उद्घघाटन करने वाले राकेश मालड़ा को सम्मानित करते हुए आयोजक

प्रधानगी करने वाले अमरिन्द्र नांगला को सम्मानित करते हुए आयोजक

ओम भारद्वाज को सम्मानित करते हुए आयोजक

बलदेव राज पन्ना को सम्मानित करते हुए आयोजक

प्रधानगी करने वाले सुखदेव सिंह राज को सम्मानित करते हुए आयोजक

विशेष मेहमान रजिन्द्र सिंह कखारू को सम्मानित करते हुए आयोजक

चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा के पूर्व प्रधान व कश्यप क्रांति पत्रिका के सरप्रस्त स्वर्गीय स. बलजीत सिंह कखारू के बड़े बेटे रजिन्द्र सिंह कखारू ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह सम्मेलन हमारे समाज के लिए बहुत ही अच्छा और जरूरी है, जहां हम एक दूसरे से मिलते हैं और उनके बारे में जानते हैं। उन्होंने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए सभी से अनुरोध किया और कहा कि हमारे बच्चे चाहे इंडिया में रहें या विदेश में रहें उनकी शिक्षा अच्छी होनी चाहिए। अच्छी शिक्षा से वह अपने और अपनी परिवार की तरक्की में बहुत योगदान देंगे। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय स. बलजीत सिंह कखारू की याद में एक फंड शुरु करने का ऐलान करते हुए कहा कि उनकी ओर से इस फंड में हर साल एक लाख रुपए दिये जाएंगे जिसका उपयोग नरेन्द्र कश्यप और उनकी टीम होनहार और जरूरतमंद लड़कियों की उच्च और अच्छी शिक्षा के लिए करेंगे। किसी भी शहर में किसी को जरुरत हो तो वह नरेन्द्र कश्यप या उनकी टीम से संपर्क कर सकता है। सम्मेलन में शामिल हुए मशहूर आटो पार्टस निर्माता सुखदेव सिंह राज व अन्य विशेष मेहमानों ने कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छी और उच्च शिक्षा के साथ साथ उन्हें टैक्नीकल शिक्षा देनी चाहिए ताकि वे अपना बिजनेस शुरु करके दूसरों को भी रोजगार दे सकें। सुखदेव सिंह राज ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में 5 अप्रैल को महर्षि कश्यप जयंती मनाई जाती है, लेकिन पंजाब में नहीं मनाई जाती। हमारे समाज को इक्टठे होकर महर्षि कश्यप जयंती मनानी चाहिए और बाबा मोती राम मेहरा का शहीदी दिवस भी गांव व ब्लाक स्तर पर मनाना चाहिए। सम्मेलन में शामिल सभी गणमान्य अतिथिगणों ने ऐसे परिवार सम्मेलन पंजाब के दूसरे शहरों में भी करवानेे के लिए अदारा कश्यप क्रांति टीम को इसकी शुरुआत करने की सलाह दी ताकि समाज में आपसी जान पहचान बढ़ सके और समाज में क्रांति आ सके। अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा मैमोरियल चैरीटेबल ट्रस्ट फतेहगढ़ साहिब के चेयरमैन स. निर्मल सिंह एस.एस. ने कहा कि नरेन्द्र कश्यप और श्रीमति मीनाक्षी कश्यप ने दिन रात मेहनत करके समाज में क्रांति लाने का काम किया है। निर्मल सिंह ने अपने जीवन के सफर को भी समाज के साथ के सांझा किया और समाज को राजनीति में भागीदारी लेने के प्रेरित किया। उन्होंने सभी को अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा ट्रस्ट फतेहगढ़ साहिब से जुडऩे और उसके सदस्य बनने की अपील की।

इस सम्मेलन में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के परिवार शामिल हुए। संस्था के सदस्यों बलदेव सिंह, बलदेव राज पन्ना, विजय कुमार, राज कुमार, लक्की संसोया, रवि बमोत्रा, मुनीश बल, जसविन्दर सिंह, व लेडीका विंग की ओर से मीनाक्षी कश्यप, गुलशनजीत कौर, सुजाता बमोत्रा , सुनीता, बलजीत कौर, संतोष, ने पूरी जिम्मेवारी के साथ अपनी डयूटी निभाई और आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया। कश्यप क्रांति पत्रिका के मालिक व संपादक नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि हर साल समाज के परिवारों की डायरैक्टरी सिर्फ उनकी टीम की ओर से प्रकाशित की जाती है। अब इसके साथ ही समाज के बारे में हर जानकारी घर घर तक पहुंचाने के लिए समाज की वैबसाइट भी शुरु की जा चुकी है जिसके करीब 25 हजार सदस्य जुड़ चुके हैं। कोई भी मैंबर वैबसाइट पर किसी भी मैंबर की डिटेल और अपने परिवारों की जानकारी हासिल कर सकता है। एसोसिएशन की ओर से समाज सेवा के काम जरुरतमंद बच्चों को पढ़ाई के लिए खर्च, गरीब लड़कियों की शादी  व जरूरतमंद परिवार को इलाज के लिए मदद की जाती है जिसमें एच.पी. ओर्थो अस्पाल के डाक्टर सोनीत अग्रवाल बहुत मदद करते हैं और बहुत ही कम खर्च में जरूरतमंदों का इलाज करते हैं। एसोसिएशन की तरफ से उनका धन्यवाद किया गया उनको भी विशेष तौर पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में आए हुए मेहमानों के लिए सुबह चाय नाश्ता, फिर अलग अलग तरह के स्वादिष्ट स्नैकस और बाद में खाने का बहुत बढिय़ा प्रबंध किया गया था जिसको मशहूर कैटरर हैप्पी कुक एंड कैटरर ने  तैयार किया। आखिर में मीनाक्षी कश्यप ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और सम्मेलन की कामयाबी के लिए टीम व आए हुए परिवारों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाज के परिवारों की मांग पर अगला परिवार सम्मेलन लुधियाना में आयोजित किया जाएगा। बहुत से परिवारों ने आपस में बच्चों के रिश्तों के लिए भी बातचीत की और आयोजकों का धन्यवाद किया।

निर्मल सिंह एस.एस. को सम्मानित करते हुए आयोजक

सुरजीत सिंह गादड़ी को सम्मानित करते हुए आयोजक

बलदेव सिंह कैप्सन कपूरथला को सम्मानित करते हुए आयोजक

राज कुमार कखारू को सम्मानित करते हुए सम्मेलन के आयोजक

विजय कुमार को सम्मानित करते हुए आयोजक

लक्की संसोया को सम्मानित करते हुए सम्मेलन के आयोजक

इंस्पेक्टर नरिन्द्र पाल को सम्मानित करते हुए आयोजक

स्टेज सेक्रेटरी अशोक टांडी को सम्मानित करते हुए आयोजक

स्टेज सेक्रेटरी गुरिन्द्र कश्यप को सम्मानित करते हुए आयोजक

लुधियाना सभा को सम्मानित करते हुए आयोजक

रवि बमोत्रा व सुजाता बमोत्रा को सम्मानित करते हुए आयोजक

मुन्ना लाल रायकवार को सम्मानित करते हुए आयोजक

अमृतसर सभा को सम्मानित करते हुए आयोजक

ब्रिज मेहरा जम्मू व टीम को सम्मानित करते हुए आयोजक

देवी नगर सभा को सम्मानित करते हुए आयोजक

चूंदगूंद जठेरों की सभा को सम्मानित करते हुए आयोजक

जालन्धर सभा को सम्मानित करते हुए आयोजक

गुरदीप मेहरा को सम्मानित करते हुए आयोजक

सम्मेलन का आनन्द उठाते हुए कश्यप परिवार

बच्चों को सम्मानित करते हुए मुख्य मेहमान व आयोजक

सम्मेलन की टीम

Views of Families in Parivar Sammelan

Davinder Singh

Gazzetted Group A Oficer Punjab Govt.

Congrats! It was an excellent function. I joined first five and enjoyed the most. Met a lot of families of our community and felt good. Your efforts were marvelous and it was well arranged and beautifully conducted function. Stage conducting was really appreciable. The support of your whole team especially Mrs. Meenakshi Kashyap was worth praising. Stay blessed and do continue .......

Views of Families in Parivar Sammelan

Anil Kumar

SDO B&R PWD Department

Really it was nice to attend parivar sammelan. Every thing was well planned and organized. Welcome team, breakfast, snaxs, lunch, stage, management, family introduction, cultural program was excellent. This shows the progressive thought of Mr. Narendera Kashyap & Mrs. Meenakshi kashyap to uplift and join the community. Congratulations ! to whole team for their efforts.

Views of Families in Parivar Sammelan

Jatinder Singh

Sub Inspector Punjab Police

Congratulations to Mr. Narendera Kashyap, Mrs. Meenakshi Kashyap & their team. It was an excellent function. We attended first time parivar sammelan and nice to see cream families of our community and felt good. It was well arranged and execellent function. This is a good platform to meet our families & find a match for our children. Every one must attend this function.